scriptइस सोमवार शुरू होगा Half year exam यह रहेगा टाइम टेबल | This Monday start Half year exams will this timetable | Patrika News

इस सोमवार शुरू होगा Half year exam यह रहेगा टाइम टेबल

locationजैसलमेरPublished: Dec 05, 2017 04:46:29 pm

Submitted by:

jitendra changani

अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 11 से, समय विभाग चक्र घोषित

Jaisalmer patrika

patrika news

पोकरण. जिले भर में आगामी 11 दिसम्बर से राजकीय व निजी विद्यालयों में कक्षा नवमीं से बारहवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं परीक्षाएं आयोजित की जाएगी, जिसको लेकर समय विभाग चक्र घोषित कर दिया गया है।
जिला समान परीक्षा के संयोजक व स्थानीय राउमावि के प्रधानाचार्य सांवलसिंह सनावड़ा ने बताया कि 11 से 23 दिसम्बर तक अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षाएं दो पारी में आयोजित होगी। कक्षा नौ व 11 की प्रथम पारी में सुबह 10 बजे से दोपहर सवा एक बजे तक तथा 10वीं व 12वीं की द्वितीय पारी में दोपहर दो बजे से शाम सवा पांच बजे तक परीक्षा होगी।
7 व 8 को होगा प्रश्न पत्रों का वितरण
संयोजक सांवलसिंह ने बताया कि सात व आठ दिसम्बर को प्रश्न पत्रों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जैसलमेर क्षेत्र के संस्थाप्रधानों को 7 दिसम्बर को अमर शहीद सागरमल गोपा राउमावि जैसलमेर तथा पोकरण क्षेत्र के संस्थाप्रधानों को 8 दिसम्बर को राउमावि पोकरण में प्रश्न पत्र वितरित किए जाएंगे।
Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika
समय विभाग चक्र घोषित
उन्होंने समय विभाग चक्र की घोषणा करते हुए बताया कि 11 दिसम्बर को कक्षा नौ की अंग्रेजी, 10 की हिन्दी, 11 की अनिवार्य हिन्दी व 12वीं की अंग्रेजी, 12 को नौ की हिन्दी, 10 की अंग्रेजी, 11 की अंग्रेजी, 12 की अनिवार्य हिन्दी, 14 को नौ की गणित, 10 की विज्ञान, 11 की रा.वि., व्य.अध्ययन, भौतिक व कृषि विज्ञान, 12 की इतिहास व लेखा, 15 को नौ की संस्कृत, उर्दू्र, पंजाबी, 10 की स्वास्थ्य शिक्षा, 11 की समाजोपयोगी योजनाएं, 12 की गृह विज्ञान, भौतिक विज्ञान व कृषि विज्ञान, 16 को नौ की स्वास्थ्य शिक्षा, 10 की सामाजिक विज्ञान, 11 की हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य व अंग्रेजी साहित्य, 12 की व्यवसाय अध्ययन व अंग्रेजी साहित्य, 18 को नौ की विज्ञान, 10 की गणित, 11 की समाजशास्त्र, लेखाशास्त्र, रसायन व कृषि रसायन, 12 की रा.वि., रसायन विज्ञान व कृषि रसायन, 19 को नौ व 10 की समाजोपयोगी योजनाएं, 11 की अंग्रेजी टंकण व चित्रकला, 12 की समाजोपयोगी योजनाएं, 20 को 11 की भूगोल व संस्कृत साहित्य, 12 की अर्थशास्त्र, जीव विज्ञान व कृषि जीव, 21 को नौ की सामाजिक विज्ञान, 10 की संस्कृत, उर्दू व पंजाबी, 11 की अर्थशास्त्र, जीव विज्ञान व कृषि जीव, 12 की भूगोल, हिन्दी टंकण व ए.गणित, 22 को नौ व 10 की कम्प्यूटर, 11 की इतिहास, हिन्दी टंकण व ए.गणित, 12 की हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, संस्कृत साहित्य तथा 23 दिसम्बर को कक्षा 11 की गृह विज्ञान एवं कक्षा 12 की समाजशास्त्र, चित्रकला व अंग्रेजी टंकण की परीक्षा होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो