scriptJAISALMER NEWS- पोकरण के इस गांव में हुई प्राण प्रतिष्ठा, हुए यह धार्मिक कार्यक्रम | This religious ceremony took place in this village of Pokaran | Patrika News

JAISALMER NEWS- पोकरण के इस गांव में हुई प्राण प्रतिष्ठा, हुए यह धार्मिक कार्यक्रम

locationजैसलमेरPublished: May 04, 2018 12:13:30 pm

Submitted by:

jitendra changani

-तीन दिवसीय मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न

Jaisalmer patrika

patrika news

यज्ञ के साथ प्रतिमाओं को किया प्रतिष्ठापित
पोकरण(जैसलमेर). क्षेत्र के बांधेवा गांव में नवनिर्मित राम दरबार के मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान सहित राम दरबार व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं को निज मंदिर में प्रतिष्ठापित किया गया। गौरतलब है कि बांधेवा गांव में जनसहयोग से मंदिर का निर्माण करवाया गया है। यहां पंडित अजय व्यास, गिरीराज पुरोहित, नवनारायण व्यास, राजेश पुरोहित, जयेश व राजेन्द्र के सानिध्य में तीन दिन तक विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमाओं की विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई तथा बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ निज मंदिर के गर्भगृह में राम दरबार एवं मंदिर में अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो