scriptJAISALMER NEWS- चुनावों से पहले किसानों को लुभाने के लिए सरकार लायी यह योजना, दिखाये इतने बड़े सपने | This scheme, brought by the government to woo farmers before elections | Patrika News

JAISALMER NEWS- चुनावों से पहले किसानों को लुभाने के लिए सरकार लायी यह योजना, दिखाये इतने बड़े सपने

locationजैसलमेरPublished: May 30, 2018 11:58:49 pm

Submitted by:

jitendra changani

‘खाद्य प्रसंस्करण के माध्यम से किसान अपनी आमदनी में बढ़ोतरी लाएं’

Jaisalmer patrika

Patrika news

किसान सम्मेलन का आयोजन
जैसलमेर. जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि जैसलमेर जिले में कृषि की विपुल संम्भावनाएं हैं, इसलिये वे कम पानी में उत्पादन होने वाली अनार ,खजूर एवं अन्य फलदार फसलों को अपना कर एवं उनका खाद्य प्रसंस्करण करके अपनी आमदनी में बढ़ोतरी लाएं। उन्होंने कहा कि केन्द्र व भारत सरकार किसानों की वर्ष 2022 तक आमदनी दुगनी करने के लिये भरसक प्रयास कर रही है और इसके लिये अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपने खेत पर पानी संग्रहण के लिये डिग्गी का निर्माण करके सोलर कनेक्शन से सिंचाई करके खेती की पैदावार में बढ़ोतरी लाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री सॉयल हैल्थ कार्ड का अधिक से अधिक लाभ उठाने पर जोर दिया। विधायक भाटी बुधवार को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार एवं इण्डियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में जैसलमेर के डीआरडीए सभागार में आयोजित किसान सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। सम्मेलन की अध्यक्षता जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने की तथा जनरल मैनेजर नाबार्ड आरके थानवी, रीजनल डॉयरेक्टर इण्डियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स डैबमालिया बैनर्जी विषिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो