scriptJAISALMER NEWS- सर्द शाम में निहारा ‘प्रहरी का सफर’ 56वीं वाहिनी का स्थापना दिवस पर हुए यह खास कार्यक्रम | This special program on BSF '56th Corps' Foundation Day | Patrika News

JAISALMER NEWS- सर्द शाम में निहारा ‘प्रहरी का सफर’ 56वीं वाहिनी का स्थापना दिवस पर हुए यह खास कार्यक्रम

locationजैसलमेरPublished: Apr 03, 2018 12:10:10 pm

Submitted by:

jitendra changani

सर्द शाम में निहारा ‘प्रहरी का सफर’ जैसलमेर में सीसुब की 56वीं वाहिनी का स्थापना दिवस मनाया

Jaisalmer patrika

Patrika news

जैसलमेर. सीमा सुरक्षा बल की 56 वीं बटालियन में स्थापना दिवस के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार रात्रि को स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। गौरतलब है कि सीसुब की 56वीं वाहिनी की स्थापना 1 अप्रेल 1968 को सीमा सुरक्षा बल में स्थापना हुई। इस स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला कलक्टर कैलाशचंद मीणा, जिला न्यायाधीश मदनलाल भाटी मौजूद थे। विशिष्ट अतिथि उप महानिरीक्षक नरेश कुमार रहे। इस दौरान बीएल नायक, एसएस डबास, संजय शर्मा जैसलमेर उत्तर, आर एल बगरया 119 बीएसएफ, एमके नेगी 18 बटालियन, एके गंगवार, सारस्वत व्याय, सीमा जन कल्याण समिति के सचिव शरद व्यास आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो