script

JAISALMER NEWS- गुपचुप बंदरबाट की खबर, सरकार के विरोध में आई जनता, उठाया यह कदम

locationजैसलमेरPublished: Mar 14, 2018 10:57:34 am

Submitted by:

jitendra changani

ग्रामीणों ने जताया भूमि आवंटन का विरोध

Jaisalmer patrika

Patrika news

जैसलमेर. सरहदी जिले जैसलमेर में जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन नीति के तहत भूमि आवंटन प्रक्रिया के विरोध में ग्रामीणों लामबंद हो रहे हैं। आवंटन प्रक्रिया के विरोध में ग्रामीणों ने विधायक छोटूसिंह से प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की। मंगलवार को विधायक आवास पर विधायक छोटूसिंह भाटी से भेंट कर ग्रामीणों ने समूची स्थिति से अवगत कराया। ग्रामीणों ने विधायक से एक स्वर में भूमि आवंटन प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की और आग्रह किया कि पुन: नियमों के अनुसार उपयोगी भूमि को छोडकऱ नए सिरे से प्रचार प्रसार कर नियमों के अंतर्गत ग्रामीणों की प्राथमिकता के आधार पर आवंटन हो। उन्होंने अवगत कराया कि पहले ही इन गांवों की हजारो बीघा जमीन पवन ऊर्जा कंपनियों को दी जा चुकी है। इस दौरान काहला, छत्रैल, सम, अमरसागर सहित विभिन्न गांवों के ग्रामीण मौजूद थे। इस मौके पर मांगीलाल रामदेव, सरपंच प्रतिनिधि तुर्के खां, देवीसिंह खडेर, शिवनाथ सिंह, नखताराम, भंवरलाल जोशी, मनीष रामदेव, योगेश गज्जा सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
सरकारी भूमि पर अवैध काश्त जोरों पर, नहीं हो रही है कार्रवाई
नाचना. नहरी क्षेत्र में इन दिनो ंसरकारी भूमि पर अवैध काश्त का सिलसिला जोरों पर चल रहा है। उपनिवेशन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से स्थिति जस की तस बनी हुई है। गौरतलब है कि उपनिवेशन तहसील नाचना संख्या दो में रबी फसल के दौरान रकबाराज की भूमि पर लोगों की ओर से बड़ी संख्या में अवैध काश्त की जा रही है। इन लोगों की ओर से नाडी आगोर पाल चक आबादी तथा मार्गों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। यहां की जा रही अवैध काश्त से क्षेत्रवासियों को परेशानी हो रही है। उपनिवेशन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से अवैध काश्त करने वाले लोगों के हौसले बुलंद हो रहे है तथा प्रतिवर्ष अवैध काश्त की रकबा में बढोतरी हो रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो