scriptप्रत्येक युवा करे वर्ष में कम से कम दो बार रक्तदान | Every young person donates blood at least twice a year: | Patrika News

प्रत्येक युवा करे वर्ष में कम से कम दो बार रक्तदान

locationजैसलमेरPublished: Jun 05, 2017 08:09:00 am

Submitted by:

pawan uppal

स्थानीय रोटरी क्लब द्वारा रविवार को अरोड़वंश धर्मशाला परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ.किरण अरोड़ा ने कहा की

स्थानीय रोटरी क्लब द्वारा रविवार को अरोड़वंश धर्मशाला परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ.किरण अरोड़ा ने कहा की प्रतिदिन देश में हो रही दुर्घटनाओं व रक्त सम्बंधी रोगों में सहायतार्थ पडऩे वाली रक्त की आवश्यकता की पूर्ति के लिए प्रत्येक युवा को वर्ष में कम से कम दो बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। इससे स्वयं का शरीर स्वस्थ रहने के साथ-साथ कोई जरुरतमंद रक्त की अनुपलब्धता के चलते अपना जीवन नहीं खोए। 

रक्तदान शिविर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद रीना महंत रही व अध्यक्षता कमल बाल कल्याण आश्रम के संत कमलदेव ने की। कार्यक्रम प्रभारी टोनी ऐरी, महेंद्र गोदारा व विजय कमीरिया ने बताया की श्रीगंगानगर के तपोवन ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित शिविर में 105 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.चांद सिडाना द्वारा किया गया। शिविर में रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सोहन लाल मरेजा, रुप सिंह सिद्धू, डॉ.भूपराम वर्मा, पवन जैन, राजेंद्र बंसल, कुलदीप कटारिया, डॉ.अनुराग मित्तल, गुलशन जिंदल, मनदीप बराड़, रंजीव मरेजा, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष डॉ.रीता अरोड़ा, डॉ.आभा बंसल, शालिनी मरेजा, संतोष अग्रवाल आदि ने सेवाएं दी। कार्यक्रम में शालिनी-रंजीव मरेजा, बेबी-सुरेंद्र कुमार, नीरू-सतीश गोदारा ने जोड़े से तथा राजेश चोयल-देवाश चोयल पिता-पुत्र ने रक्तदान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो