ऐसे हुआ खुलासा
खेताराम पुत्र राणाराम निवासी दरबारी का गांव ने 23 अगस्त 2023 को पुलिस थाना सदर में रिपोर्ट दी थी कि उसके खेत के पास स्थित सरकारी जमीन को अपनी बताकर धोखाधड़ी की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में वृताधिकारी रूपसिंह ईंदा के सुपरविजन में थानाधिकारी बगड़ूराम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
तीनों आरोपी गिरफ्तार
जांच के दौरान पुलिस ने बीरबलराम उर्फ बिबुराम पुत्र लूणाराम, अलानूर खान पुत्र रेशम खान और मनोहरलाल पुत्र सज्जनराम को दस्तयाब कर पूछताछ की, जिसमें धोखाधड़ी का मामला सामने आया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।