जानलेवा हमला करने की वारदात में वांछित तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
जानलेवा हमला करने की वारदात में वांछित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानलेवा हमला करने की वारदात में वांछित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत 24 अक्टूबर को सांगीदान पुत्र गणपतसिंह गौड निवासी गौडा पाडा ने पुलिस थाना कोतवाली में रिपोर्ट पेश की थी कि सुबह 7.30 बजे उसका भाई हितेश गौड उर्फ सोनू अपना दुपहिया वाहन लेकर घर से रवाना होकर लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी स्थित अपने आरओ प्लांट जा रहा था। इस दौरान आरोपी देवेन्द्रसिंह, रविन्द्रसिंह पुत्र पन्नेसिंह निवासी देवडा हाल निवासी दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी जैसलमेर, आईदानसिंह निवासी छंतागढ, लक्ष्मणसिंह निवासी झिनझिनयाली, ओकारसिंह निवासी तेजमालता व अन्य जिनके मुंह कपड़ों से बंधे हुए थे। गाडिय़ों में सवार होकर आए और उसके भाई का रास्ता रोककर दुपहिया वाहन को नीचे गिराया। रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने गाडिय़ों में रखे धारदार हथियार, सरिये, लाठियों आदि से हितेश उर्फ सोनू की हत्या करने के आशय से धारदार हथियारों से एकराय होकर मारपीट की पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। शहर कोतवाली के थानाधिकारी सवाईसिंह के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई। तकनीकी सहयोग से प्रकरण की वारदात में वांछित मुख्य आरोपी ओंकारसिंह पुत्र बाबूसिंह निवासी तेजमालता, युवराजसिंह पुत्र किरतसिंह निवासी खाभा और आईदानसिंह पुत्र उम्मेदसिंह निवासी छतांगढ़ को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड प्राप्त किया गया। प्रकरण में जांच अभिी जारी है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सज्जनसिंह, धनाराम, कांस्टेबल महेन्द्रसिंह, धर्मेन्द्र प्रसाद व डीसीआरबी से हेड कांस्टेबल भीमरावसिंह, कांस्टेबल हजारसिंह आदि शामिल थे।
Hindi News / Jaisalmer / जानलेवा हमला करने की वारदात में वांछित तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे