scriptनशीली दवाइयों के साथ तीन गिरफ्तार | Three arrested with drugs in jaisalmer | Patrika News

नशीली दवाइयों के साथ तीन गिरफ्तार

locationजैसलमेरPublished: Jan 27, 2020 08:10:13 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

पुलिस की ओर से गठित विशेष टीम की ओर से नाचना व मोहनगढ़ थानाक्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए नशीली दवाइयां बेचने के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि जिलेभर में नशीली दवाइयां बेचने का गिरोह सक्रिय है। जिसको लेकर नहरी क्षेत्र से लगातार सूचनाएं मिल रही थी।

Three arrested with drugs in jaisalmer

नशीली दवाइयों के साथ तीन गिरफ्तार

जैसलमेर/पोकरण/नाचना. पुलिस की ओर से गठित विशेष टीम की ओर से नाचना व मोहनगढ़ थानाक्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए नशीली दवाइयां बेचने के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि जिलेभर में नशीली दवाइयां बेचने का गिरोह सक्रिय है। जिसको लेकर नहरी क्षेत्र से लगातार सूचनाएं मिल रही थी। इसी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.किरण कंग सिधू के निर्देशानुसार निरीक्षक कांतासिंह ढिल्लो के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक मोहनलाल, हेड कांस्टेबल जगदान, आसूराम, कांस्टेबल दिनेश चारण, रामसिंह, सुरेश, मायाराम, उमाशंकर, साइबर सेल के हेड कांस्टेबल मुकेश बीरा व कांस्टेबल भीमरावसिंह की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम की ओर से नहरी क्षेत्र में तीन मेडिकल दुकानों पर दबिशें दी गई। नाचना क्षेत्र के 192 आरडी एसबीएस पर झुंझुनू जिलांतर्गत कल्याणों का बास हाल 192 आरडी एसबीएस निवासी अशोककुमार पुत्र मातूराम जाट के कब्जे से 740 नशे की गोलियां, मोहनगढ़ थानाक्षेत्र में दो पीटीएम चौराहा पर खींया हाल दो पीटीएम चौराहा निवासी त्रिलोकाराम पुत्र द्वारकाराम कुम्हार के कब्जे से 2550 गोलियां तथा जोधपुर जिलांतर्गत नारवा निवासी श्रवणकुमार पुत्र भंवराराम जाट के कब्जे से 8000 नशीली गोलियां बरामद की। इसी प्रकार मोहनगढ़ में बलवान प्रजापत मौके से मेडिकल दुकान बंद कर फरार हो गया। जिसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने कुल 12 हजार नशीली गोलियां बरामद की। गठित विशेष टीम की ओर से पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई करने पर उनका सम्मान किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो