रामगढ़ में स्वास्थ्य शिविर में 46 मरीजों के आंखों की जांच
-70 मरीजों को होम्योपैथी पद्धति से जांच
जैसलमेर. जन सेवा समिति की ओर से मंगलवार को रामगढ़ स्थित करणसिंह उनड़ नेत्र जांच केंद्र में अति आधुनिक जापानी मशीनों से 46 नेत्र रोगियों की जांच कर परामर्श दिया गया, जिसमें 6 मरीज के मोतियाबिंद पाया गया। जिन मरीजों ने गत 25 तारीख को जैसलमेर स्थित बिसानी नेत्र जांच केंद्र में ऑपरेशन करवाया था, उन मरीजों की दुबारा जांच कर दवाई दी गई। जिन 6 मरीज के मोतियाबिंद पाया गया, उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गई। जिनको दृष्टि की समस्या थी, उनके विजन की जांच कर चश्मे के नम्बर दिए गए। रामगढ़ शिविर संयोजक किशनलाल खत्री ने बताया कि हर मंगलवार को लगने वाले नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में होमियोपैथीक चिकित्सा सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जाती है, जिसमें किसी भी प्रकार की बीमारियों का निदान होम्योपैथीक चिकित्सक द्वारा जांच कर दवाई नि:शुल्क दी जाती है। मंगलवार को शिविर में 70 मरीजों ने जांच करवा कर लाभ लिया। इस अवसर पर समाजसेवी प्रकाश खत्री व जेरुराम मेघवाल ने सेवाएं दी।
-70 मरीजों को होम्योपैथी पद्धति से जांच
जैसलमेर. जन सेवा समिति की ओर से मंगलवार को रामगढ़ स्थित करणसिंह उनड़ नेत्र जांच केंद्र में अति आधुनिक जापानी मशीनों से 46 नेत्र रोगियों की जांच कर परामर्श दिया गया, जिसमें 6 मरीज के मोतियाबिंद पाया गया। जिन मरीजों ने गत 25 तारीख को जैसलमेर स्थित बिसानी नेत्र जांच केंद्र में ऑपरेशन करवाया था, उन मरीजों की दुबारा जांच कर दवाई दी गई। जिन 6 मरीज के मोतियाबिंद पाया गया, उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गई। जिनको दृष्टि की समस्या थी, उनके विजन की जांच कर चश्मे के नम्बर दिए गए। रामगढ़ शिविर संयोजक किशनलाल खत्री ने बताया कि हर मंगलवार को लगने वाले नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में होमियोपैथीक चिकित्सा सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जाती है, जिसमें किसी भी प्रकार की बीमारियों का निदान होम्योपैथीक चिकित्सक द्वारा जांच कर दवाई नि:शुल्क दी जाती है। मंगलवार को शिविर में 70 मरीजों ने जांच करवा कर लाभ लिया। इस अवसर पर समाजसेवी प्रकाश खत्री व जेरुराम मेघवाल ने सेवाएं दी।