वरिष्ठ सहायक के आवास पर मिली डीक्री की तीन फाइलें
- एसीबी ने जोधपुर में किया था गिरफ्तार, आवास की जांच
जैसलमेर
Published: April 14, 2022 08:10:09 pm
पोकरण (जैसलमेर). जोधपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार को सुबह मथानिया के पास निजी कार से जयपुर जा रहे नाचना उपनिवेशन विभाग में कार्यरत वरिष्ठ सहायक को 18.25 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया। जिसके बाद जैसलमेर एसीबी टीम ने नाचना पहुंचकर कर्मचारी के सरकारी आवास की जांच की और यहां से डीक्री की तीन फाइलों को जब्त किया। गौरतलब है कि एसीबी जोधपुर के उपमहानिरीक्षक कैलाशचंद्र विश्रोई के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में जोधपुर ग्रामीण के पुलिस निरीक्षक अमराराम खोखर व टीम ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर रामपुरा मथानिया टोल नाका पर नाकाबंदी कर नाचना उपनिवेशन उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक कैलाशचंद्र जाट को दस्तयाब कर उसकी कार की तलाशी लेकर पीछे की सीट पर दो बैग में रखे 18 लाख 25 हजार रुपए की राशि बरामद की। एसीबी टीम ने राशि को संदिग्ध मानते हुए वरिष्ठ सहायक को गिरफ्तार किया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी ली गई। साथ ही आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
सरकारी आवास पर मिली तीन डीक्री की फाइलें
एसीबी जोधपुर ग्रामीण की टीम की कार्रवाई के बाद जैसलमेर एसीबी के उपाधीक्षक अन्नराजसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में एक टीम नाचना पहुंची। टीम ने वरिष्ठ सहायक कैलाशचंद्र के सरकारी आवास की तलाशी ली। इस दौरान टीम ने आसकंद्रा गांव की तीन डीक्री की फाइलेंं मिली। जिन्हें जब्त कर जांच शुरू की गई। सरकारी आवास पर मिली तीन डीक्री की फाइलें

वरिष्ठ सहायक के आवास पर मिली डीक्री की तीन फाइलें
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
