जैसलमेर के तीन लाल यूक्रेन से घर पहुंचे, जोरदार ढंग से हुआ स्वागत
- प्रधानमंत्री और भारत सरकार को कहा, धन्यवाद
जैसलमेर
Published: March 04, 2022 08:27:13 pm
जैसलमेर। युद्धग्रस्त यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के सिलसिले में रहने के दौरान फंस चुके जैसलमेर जिले के चार में से तीन युवक शुक्रवार को घर लौट आए। जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पर उन सभी का परिवारजनों और अन्य लोगों ने धूमधाम से स्वागत किया। उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। एयरपोर्ट पर स्वागत से अभिभूत तीनों युवकों आनंद कुमावत, राजकुमार सिंह और प्रेमसिंह ने उनकी सुरक्षित तथा सुविधाजनक वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारत सरकार को धन्यवाद दिया। साथ ही नई दिल्ली में ठहरने की व्यवस्था और वहां से जैसलमेर के लिए विमान सेवा का प्रबंध करने के लिए राजस्थान सरकार का भी आभार जताया। केंद्र में सत्ताधारी भाजपा के नेता एयरपोर्ट पर इन युवकों का स्वागत करने के लिए पहुंचे। इनमें जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा, मिशन गंगा के प्रभारी सुशील व्यास, जिलामंत्री कंवराजसिंह चौहान तथा नगरध्यक्ष अरुण पुरोहित शामिल थे। राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजना मेघवाल और कांग्रेस पार्षद निर्मल पुरोहित ने भी गुलदस्ता देकर छात्रों का स्वागत किया। एयरपोर्ट से आने के दौरान गीता आश्रम चौराहा पर आनंद कुमावत का परिवारजनों के साथ प्रजापत समाज के लोगों ने भी गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया। अन्य लोग भी माल्यार्पण करने पहुंचे।
केंद्र सरकार की सराहना
इससे पहले जैसलमेर एयरपोर्ट पर तीनों छात्रों ने बताया कि यूक्रेन में गत 24 तारीख को रूस की ओर से हमला किए जाने के बाद हालात बिगड़ते चले गए। वे किसी तरह रोमानिया के बॉर्डर पर पहुंचे। वहां हजारों की भीड़ उमड़ी हुई थी। वहां बर्फबारी के बीच उन्हें बहुत मुश्किलें पेश आई लेकिन रोमानिया में प्रवेश करने के बाद वहां के निवासियों के साथ भारतीय दूतावास की तरफ से खाने-पीने और ठहरने का माकूल इंतजाम कर दिए जाने से उन्हें राहत मिली। वहां एक केंद्रीय मंत्री भी मिलने पहुंचे। दो रातें बिताने के बाद रोमानिया से दिल्ली के लिए उन्हें फ्लाइट मुहैया करवाई गई। दिल्ली एयरपोर्ट से राजस्थान सरकार के अधिकारी उन्हें लेकर राजस्थान हाऊस पहुंचे। वहां उन्हें एक रात ठहराया और जरूरी भोजन-पानी की अच्छी व्यवस्था की। राज्य सरकार ने ही शुक्रवार को दिन में दिल्ली से जैसलमेर के लिए विमान में यात्रा की सारी व्यवस्था की। गौरतलब है कि अब जैसलमेर के एक अन्य छात्र भुवनेश वैष्णव का लौटना शेष है। जो यूक्रेन की राजधानी कीव में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है और इस समय रोमानिया में सुरक्षित है। आगामी एक-दो रोज में उसके भी स्वदेश वापसी की संभावना है।

जैसलमेर के तीन लाल यूक्रेन से घर पहुंचे, जोरदार ढंग से हुआ स्वागत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
