गमगीन माहौल में एक साथ उठी तीन अर्थियां
- बस हादसे में मृतकों का गांव में किया अंतिम संस्कार
जैसलमेर
Published: April 06, 2022 08:22:14 pm
जैसलमेर। जैसलमेर में पोलजी की डेयरी के पास मंगलवार को बस पर करंट आने से जान गंवाने वाले तीन जनों राणाराम, नारायणराम और पदमाराम का अंतिम संस्कार बुधवार को उनके गांव खींया में बेहद गमगीन माहौल में किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में खींया के अलावा आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे लोग बड़ी तादाद में शामिल हुए। दो सगे भाइयों के अलावा तीनों मृतक एक ही कुनबे से जुड़े होने के कारण पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छाई रही। इससे पहले बुधवार सुबह मृतकों के परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद जैसलमेर के जवाहिर चिकित्सालय की मोर्चरी से शव प्राप्त किए और गांव लेकर गए। गौरतलब है कि समुचित हर्जाने की मांग को लेकर मंगलवार दिनभर लोग मोर्चरी के बाहर जमे रहे और शव उठाने से इनकार कर दिया था। बाद में रात के समय प्रत्येक मृतक को 20-20 लाख रुपए दिलाए जाने पर सहमति बनी। इसके बाद बुधवार सुबह शव उठाए गए।
बस दुखांतिका के परिजनों से मिले विधायक
पोलजी डेयरी के पास बस में करंट आने से खींया गांव के तीन जनों की मौत होने पर विधायक रूपाराम धनदे ने परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इससे पहले जैसलमेर विधायक रूपाराम ने जैसलमेर आवास पर एवं ग्रामीण क्षेत्र में जनसुनवाई करते हुए आमजन की समस्याएं सुनकर उनके समाधान के लिए दिशा-निर्देश देते हुए समाधान किया। विधायक ने तत्परता से संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं का निराकरण किया, जिसमें सामाजिक न्याय, उपनिवेशन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, नहरी क्षेत्र, नगरपरिषद, स्वास्थ्य आदि आदि विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर दूरभाष पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

गमगीन माहौल में एक साथ उठी तीन अर्थियां
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
