छह पोल से चुराई तीन हजार फीट विद्युत तारें
छह पोल से चुराई तीन हजार फीट विद्युत तारें
छह पोल से चुराई तीन हजार फीट विद्युत तारें
छह पोल से चुराई तीन हजार फीट विद्युत तारें
लाठी. क्षेत्र में बिजली तारों की चोरी का गिरोह सक्रीय हो गया है तथा एक ही रात में छह बिजली पोलोंं से तीन हजार फीट लंबे विद्युत तार चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। जिससे डिस्कॉम व ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। चोरी की घटना से डिस्कॉम को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। डेलासर गांव के पास स्थित कुमटा फीडर को लोहटा जीएसएस से जोडऩे के लिए तीन वर्ष पूर्व डिस्कॉम की ओर से विद्युत पोल व तारें लगाई गई थी। लोहटा के ग्रामीणों की ओर से विरोध करने पर कुमटराय फीडर को लोहटा जीएसएस से नहीं जोड़ा गया और विद्युत पोल व तारेंं लगी रह गई। बुधवार की देर रात आात चोरों ने रमेश पुत्र अंबाराम मेघवाल के खेत के पास से गुजर रही तारों पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने छह विद्युत पोलों से करीब तीन हजार फीट लंबी बिजली की तारों को काटकर चुरा लिया। गुरुवार को सुबह यहां से गुजर रहे सत्तारखां ने बिजली तारों को टूटा देख इसकी सूचना पड़ौसी किसानों व ग्रामीणों को दी।
मौके पर लगी भीड़
चोरी की सूचना पर गणपत सैन, देवीसिंह, राजूसिंह, आसामसिंह, मानाराम मेघवाल, फूसाराम मेघवाल, राजू मेघवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने लाठी पुलिस व लोहटा जीएसएस पर सूचना दी। जिस पर लोहटा जीएसएस के लाइनमैन कृष्णकुमार मौके पर पहुंचे और मौका रिपोर्ट तैयार कर डिस्कॉम के उच्चाधिकारियों को भेजी। साथ ही लाठी थाने में एक रिपोर्ट पेश की।
Hindi News / Jaisalmer / छह पोल से चुराई तीन हजार फीट विद्युत तारें