scriptपवन ऊर्जा के संयंत्र पर चढ़े तीन युवक | Three youths climbed wind power plant in jaisalmer | Patrika News

पवन ऊर्जा के संयंत्र पर चढ़े तीन युवक

locationजैसलमेरPublished: Oct 12, 2019 09:08:01 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जैसलमेर. जिले के पूनमनगर गांव में शनिवार को पवन ऊर्जा संयंत्र के टावर पर तीन युवक चढऩे से एकबारगी हड़कम्प मच गया।

Three youths climbed wind power plant in jaisalmer

पवन ऊर्जा के संयंत्र पर चढ़े तीन युवक

जैसलमेर. जिले के पूनमनगर गांव में शनिवार को पवन ऊर्जा संयंत्र के टावर पर तीन युवक चढऩे से एकबारगी हड़कम्प मच गया। तीनों युवकों ने आरोप लगाया कि ग्राम विका ग्राम विकास समिति पूनमनगर के यूडीसी के खिलाफ शिकायत को लेकर आज तक सुनवाई नहीं हुई है। इस दौरान ग्रामीण वहां जमा हुए और प्रशासन को सूचना दी। इस दौरान पवन ऊर्जा संयंत्रों को बंद करवाया गया। रात तक तीनों युवकों को टावर से नीचे उतारने के लिए समझाइश जारी थी।
वॉल्टेज की समस्या से आमजन परेशान
पोकरण. क्षेत्र के मसूरिया में स्थित 33/11 केवी जीएसएस से जुड़े गांवों व ढाणियों में बिगड़ी विद्युत व्यवस्था के कारण आमजन को परेशानी हो रही है। जीएसएस से जुड़े जोगराजगढ़, मसूरिया, रूपसिंह की ढाणी, मसूरिया में पर्याप्त वॉल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है। इसके अलावा दिन व रात के समय विद्युत की आवाजाही व आंखमिचौली लगी रहती है। गांव के अंबाराम सुथार सहित किसानों ने बताया कि पर्याप्त वॉल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण उन्हें सिंचाई में परेशानी हो रही है। जिससे फसलों के खराब होने की आशंका बनी हुई है। उन्होंने डिस्कॉम अधिकारियों से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुधारने के लिए जीएसएस पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो