script

मोहनगढ में 26 व बांकलसर में 53 जनों के लगे टीके

locationजैसलमेरPublished: Apr 23, 2021 05:32:04 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

कोरोना वैक्सीन के 79 जनों के टीके लगे:-

मोहनगढ में 26 व बांकलसर में 53 जनों के लगे टीके

मोहनगढ में 26 व बांकलसर में 53 जनों के लगे टीके

मोहनगढ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देषानुसार विषेष षिविरों का आयोजन कर कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे है। इसी के चलते ग्राम पंचायत बांकलसर में टीकाकरण के लिए विषेष षिविर आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत बांकलसर के विद्यालय में आयोजित षिविर में 53 जनों के कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए। टीकाकरण में चिकित्सक डाॅ.अषोक विष्नोई, मेल नर्स प्रथम राम लाल चैधरी, डाटा एन्ट्री आॅपरेटर ओम प्रकाष पंवार, बीएलओ शेरा राम लोहिया, ग्राम पंचायत बांकलसर के सरपंच राजू राम विष्नोई, 108 कर्मी शम्भू राम, दीनदयाल द्वारा सहयोग किया गया। इसी प्रकार कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक डाॅ.केसर सिंह राठौड़, एएनएम अनिता कुमारी द्वारा 26 मरीजों के टीके लगाए गए।
नायब तहसीलदार ने किया निरीक्षण

नोख,- स्थानीय सीएचसी का रविवार सुबह नोख नायब तहसीलदार गोविंद राम गर्ग ने निरीक्षण किया । पटवारी जसवंत सिंह के साथ उन्होंने सबसे पहले कोरोना वेक्सीन सेंटर का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने मेलनर्स प्रथम प्रेमरतन सोलंकी से अब लगाए गए टीको की जानकारी ली । साथ ही उन्होंने टीकाकरण की व्यवस्था का जायजा लिया । साथ ही उन्होंने सीएचसी के वार्ड, प्रसूति कक्ष सहित अन्य व्यवस्था का भी जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी को देखते हुए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए । साथ ही उन्होंने कोरोना सहित अन्य वेक्सीन के भंडारण व्यवस्था का भी जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने सीएचसी भवन, कर्मचारी आवास व 108 एंबुलेंस की मांग उच्च स्तर पर पहुंचाने का आश्वासन दिया ।

ट्रेंडिंग वीडियो