script

अमृता हाट में खरीददारी के साथ सैलानी उठा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ

locationजैसलमेरPublished: Feb 09, 2020 09:50:38 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जैसलमेर. महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय अमृता हाट में सम्पूर्ण राजस्थान से आए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से हस्तनिर्मित उत्पादों के विक्रय के लिए मेला एवं प्रदर्शनी 6 से 10 फरवरी तक लगी हुई है।

अमृता हाट में खरीददारी के साथ सैलानी उठा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ

अमृता हाट में खरीददारी के साथ सैलानी उठा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ

जैसलमेर. महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय अमृता हाट में सम्पूर्ण राजस्थान से आए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से हस्तनिर्मित उत्पादों के विक्रय के लिए मेला एवं प्रदर्शनी 6 से 10 फरवरी तक लगी हुई है। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि मेले के तीसरे दिन तक 10 लाख से भी अधिक की खरीददारी की जा चुकी है। मेले का मुख्य आकर्षण स्थानीय महिलाओं एवं मरु में आए हुए देशी-विदेशी सैलानियों की भीड़ रही है, जिनका मुख्य आकर्षण मेले की स्टॉल मे लगे हुए फैन्सी वस्त्र, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, शृंगार के विभिन्न प्रकार के आइटम रहे। यहां सलवार कुर्ता, प्लाजों स्थानीय परिवेश के फैन्सी वस्त्र, लैदर एवं कसीदारी युक्त जयपुर व उदयपुर के पर्स, जयपुर व जोधपुर की प्रसिद्ध लेडीज जूतियां, कसीदाकारी युक्त पौशाकें, कान, गले व नाक में पहनी जाने वाली जयपुर की प्रसिद्ध आर्टिफिशियल ज्वैलरी, जयपुर की प्रसिद्ध लाख की चूडिय़ां एवं अन्य विभिन्न प्रकार के महिलाओं के लिए उपयोगी सामान की अत्यधिक बिक्री हो रही है। खूबसूरत मिट्टी के बर्तन, जिसमें मिट्टी के कुकर, कड़ाई, हांडी, कप, बोतल, गिलास एवं मिट्टी के विभिन्न प्रकार के कलात्मक सजावटी सामान एवं बर्तन भी आकर्षण का केन्द्र रहे ।
मेले मे हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम
मेले में संगीत एवं नृत्य के विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां हुई, जिसमें गायन प्रतिभाओं की स्वर लहरियों से गूंजी अमृता हाट जिसमें मधुलिका, कंचन चारण, किरण भाटी, योगिता, शायरी चौहान दुर्गा केला, रविन्द्र सिंह पंवार एवं अन्य गायिकाओं ने प्रस्तुति दी। इन्होंने उपस्थित जनसमुदाय का मनमोह लिया। महिलाओं एवं बच्चों के साथ साथ पुरूषों ने भी मंच पर अपनी कला का उमदा प्रदर्षन किया जिसमें महिमा, रेखा, युविका, इसिका भाटिया, चैल्सी, परी केला एवं हीरालाल द्वारा नृत्य कर लोगों को आनंदित किया
प्रतियोगिता एवं खेल का आयोजन
मेले में प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उल्टी दौड़ का आयोजन हुआ। इसमें 12 महिलाओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान चैल्सी ने प्राप्त किया। संगीमय कुर्सी दौड़ में 25 महिलाओं ने भाग लिया जिसका सैलानियों एवं बच्चों ने जमकर आनन्द लिया। रस्साकस्सी प्रतियोगिता का भी लुल्फ उठाया, जिसमें 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजेता टीम की प्रतिभागी संगीता राम जानकी, गीता गेंवा, महिमा, योगिता, लक्ष्मी, शोभा इत्यादि रही तथा चित्रकारी एवं मनोरंजक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढाओं विषय पर रंगोली एवं चित्रकारी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। संचालन जिला समन्वयक अर्जुन सिंह, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की जिला समन्वयक सरिता मौर्य एवं ब्लॉक समन्वयक कपिल पाराशर ने किया।

ट्रेंडिंग वीडियो