- Hindi News
- India
- Rajasthan
- Jaisalmer
- Toxic Chemicals Mixed With Drinking Water In Jaisalmer
JAISALMER NEWS- पेयजल के साथ जहरीला रसायन मिलावट होने से राजस्थान के इस जिले में बढ़ी चिंता
जहर’ को घरों तक पहुंचने से पहले कर दिए इंतजाम!
By: jitendra changani
Published: 23 May 2018, 11:07 AM IST

किसान नेताओं ने नहर विभाग के अधिकारियों से मिलकर किया यह रास्ता निकालने का दावा
जैसलमेर. पंजाब की फैक्ट्रियों का रसायनयुक्त पानी नहर के रास्ते जैसलमेर पहुंचने से पहले ही पानी का रास्ता बदल दिया गया है। अब यह पानी घरों तक नहीं पहुंचेगा, फिर भी ऐहतियात के तौर पर घर पर आपूर्ति होने वाले पानी के सैंपल की जांच करने के बाद ही आपूर्ति की जाएगी। जानकारों के अनुसार पंजाब के रास्ते जैसलमेर की ओर आ रहा रसायनयुक्त पानी अब जैसलमेर की 1365 आरडी के आऊटलेस क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा। जैसलमेर की नहर में रसायनयुक्त पानी पहुंचने की सूचना के बाद जैसलमेर के किसान नेताओं ने पानी घरों तक पहुंचने से पहले ही इसके निस्तारण के लिए नहर विभाग के एडीशनल चीफ से मुलाकात कर इसकी जानकारी ली और पानी को नहर से बाहर निकालने की मांग की। किसान नेता प्रेमसिंह परिहार, अचलाराम जाट, मनोहरसिंह नरावत, सुभाष विश्नोई, साभान खान, मूलाराम व विक्रमसिंह आदि ने बताया कि रसायनयुक्त पानी के निस्तारण की जिम्मेदारी लेते हुए नहरी विभाग के एडीशनल चीफ ने पानी को 1365 आरडी के आऊटलेस क्षेत्र में छोडऩे का आश्वासन दिया है।

सुबह तक जैसलमेर पहुंचने की संभावना
गौरतलब है कि नहर में प्रवाहित हो रहा रसायनयुक्त पानी बुधवार सुबह मोहनगढ़ की मुख्य नहर में पहुंचने की संभावना है, लेकिन इसे इससे पहले ही नोख के पास और 1365 आरडी के आउटलेस क्षेत्र में छोड़ देने की योजना बनाई गई है। जानकारों की माने तो जैसलमेर पहुंच रहे रसायनयुक्त पानी स्वास्थ्य के लिए हानिकार होने से आमजन के साथ पशुओं के जीवन के लिए घातक हो सकता है। ऐसे में इस पानी का उपयोग नहीं करने का सुझाव दिया गया है।
...इधर मोहनगढ़ में ग्रामीण चिंतित
मोहनगढ़. पंजाब में शुगर मिल से नदी में छोड़ा गया जहरीला पानी अब बुधवार शाम तक नाचना हेड तक पहुचने वाला है। नहर में जहरीले पानी की आवक को लेकर मोहनगढ़ क्षेत्र में दिन भर ग्रामीण इस विषय पर चर्चा करते नजर आए, वहीं दिन भर ग्रामीण जानकारी लेते नजर आए। वैसे, इंदिरा गांधी नहर में जहरीले पानी की आवक को लेकर नहर विभाग द्वारा अभी मोहनगढ़ क्षेत्र में ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की गई है। जहरीले पानी की आवक की आशंका से पहले ही ग्रामीण पीने के पानी का संग्रहण घरों में बने टांकों में कर रहे है।

अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज