फसल अवशेष प्रबन्धन विषय पर दिया प्रशिक्षण
जैसलमेर. फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर जिले के पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए उपनिदेशक कृषि राधेश्याम नारवाल की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन पंचायत समिति सभागार जैसलमेर के सभाकक्ष में किया गया।

जैसलमेर. फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर जिले के पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए उपनिदेशक कृषि राधेश्याम नारवाल की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन पंचायत समिति सभागार जैसलमेर के सभाकक्ष में किया गया। प्रशिक्षण के दौरान डॉ. दीपक चर्तुवेदी कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र जैसलमेर व सहायक निदेशक कृषि विस्तार जैसलमेर ओमप्रकाश ने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को पंचायत स्तर पर फसल अवशेष प्रबंधन करवाने के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में हीराराम कल्वी विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर, सुखराम बिश्नोई विकास अधिकारी पंचायत समिति सम, बनवारीलाल डाबला उपपरियोजना निदेशक आत्मा जैसलमेर, विकास सांखला सहायक कृषि अधिकारी जैसलमेर, अमनदीपसिंह सहायक कृषि अधिकारी सम, स्वरूपराम जाखड़ सहायक कृषि अधिकारी उद्यान जैसलमेर व अन्य पंचायत व कृषि विभाग के अधिकारी-कार्मिक उपस्थित थे। इसी प्रकार मंगलवार को ही जिला जैसलमेर में फसल अवशेष प्रबंधन से संबधित आवश्यक जानकारी एवं फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर जिले के पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला का आयोजन पंचायत समिति सभागार सांकड़ा के सभाकक्ष में रामनिवास ढाका प्राध्यापक कृषि विज्ञान केन्द्र पोकरण की अध्यक्षता में किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज