scriptकारीगरों को रेट्रोफिटिंग का दिया प्रशिक्षण | Training of retrofitting to artisans in pokaran | Patrika News

कारीगरों को रेट्रोफिटिंग का दिया प्रशिक्षण

locationजैसलमेरPublished: May 31, 2019 06:00:47 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय चरण की दो दिवसीय कार्यशाला पंचायत समिति सांकड़ा सभागार में शुरू हुई, जिसमें पंचायत समिति सांकड़ा की 22 ग्राम पंचायतों के कारीगर भाग ले रहे है। विकास अधिकारी नारायण सुथार की अध्यक्षता में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में ग्राम पंचायत क्षेत्रोंं में निर्मित शौचालयों को नई तकनीक के साथ रेट्रोफिटिंग को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।

jaisalmer

कारीगरों को रेट्रोफिटिंग का दिया प्रशिक्षण

जैसलमेर/पोकरण. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय चरण की दो दिवसीय कार्यशाला पंचायत समिति सांकड़ा सभागार में शुरू हुई, जिसमें पंचायत समिति सांकड़ा की 22 ग्राम पंचायतों के कारीगर भाग ले रहे है। विकास अधिकारी नारायण सुथार की अध्यक्षता में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में ग्राम पंचायत क्षेत्रोंं में निर्मित शौचालयों को नई तकनीक के साथ रेट्रोफिटिंग को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए विकास अधिकारी सुथार ने बताया कि रेट्रोफिटिंग के तहत सिंगल पिट वाले शौचालयों को डबल पिट में परिवर्तित कर उनमें नए सिरे से जंक्शन चैंबर तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उच्च तकनीक से निर्मित शौचालयों का उपयोग व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए सही होता है। इस मौके पर मिशन के जिला समन्वयक किशोर बिस्सा ने बताया कि पंचायतराज विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो कुशल, चार अकुशल, दो स्वच्छताग्रहियों की कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इन कार्यशालाओं में कारीगरों को शौचालयों में रेट्रोफिटिंग करवाने को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षित कुशल, अकुशल कारीगर व स्वच्छताग्रही ग्राम पंचायतों में रेट्रोफिटिंग का कार्य करेंगे। कार्यशाला के संचालक व जिला समन्वयक गणपत जोशी ने स्वच्छ भारत मिशन के बारे में जानकारी दी। तकनीकी अधिकारी रामनिवास, लक्ष्मीनारायण व नाथूलाल ने पॉवर पोइंट व वीडियो के माध्यम से कार्यक्रम के बारे में बताया। इस मौके पर पंचायत प्रसार अधिकारी मुरलीमनोहर जगाणी, जुगलकिशोर जोशी, भागीरथ पंवार, जिला समन्वयक गणपतलाल जोशी, एमआईएस सहायक देवीलाल रंगा सहित मेशन उपस्थित थे। विकास अधिकारी सुथार ने बताया कि प्रशिक्षण के दूसरे दिन शुक्रवार को लवां ग्राम पंचायत में प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो