Corona Update: संक्रमण गांवों तक पहुंचा, सेम्पलिंग में बढ़ोतरी नहीं
- जिले में पांच नए कोरोना संक्रमित
जैसलमेर
Published: July 21, 2022 07:55:24 pm
जैसलमेर. वैश्विक महामारी कोरोना की करीब साढ़े चार महीनों की चुप्पी अब टूट चुकी है और सीमावर्ती जैसलमेर जिले में लगातार तीसरे दिन पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी रहा। गुरुवार को जिले में 5 नए पॉजिटिव पाए गए। जिनमें से 3 ग्रामीण क्षेत्रों के और 2 जने शहर निवासी हैं। इस बार के पॉजिटिव में पहली बार गांवों के लोग संक्रमित पाए गए हैं। गत मंगलवार को 2, बुधवार को 6 और गुरुवार को 5, इस तरह से कुल 13 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं। ये लोग कुल 182 की कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं। इसका मतलब यही है कि जिले में कोरोना की संक्रमण दर औसतन 7.14 प्रतिशत हो गई है। यह तादाद चिंता में डालने वाली भले ही न हो लेकिन चिकित्सा और स्वास्थ्य महकमे को सावधान करने के लिए पर्याप्त है। गुरुवार को जैसलमेर शहर के गफूर भ_ा और रेंवतसिंह की ढाणी में 1-1 पॉजिटिव पाया गया। दूसरी ओर जैसलमेर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में 2 तथा सम ब्लॉक क्षेत्र में 1 जना संक्रमित मिला है।
बढ़ नहीं रहा सेम्पलिंग का दायरा
जिले में लगातार तीन दिनों से कोरोना के पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद चिकित्सा विभाग की तरफ से संदिग्ध मरीजों की कोविड-19 जांच बढ़ाने के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार रोजाना कुछ दर्जन लोगों की ही जांच के सेम्पल आरटीपीसीआर लैब में भिजवाए जा रहे हैं। जबकि अब तक प्रतिदिन सौ-डेढ़ सौ लोगों के सेम्पल लेने शुरू कर दिए जाने चाहिए थे। शहर से लेकर गांवों तक में बुखार और सर्दी-जुकाम के लक्षणों वाले लोगों की कमी नहीं है। इसके बावजूद चिकित्सा अधिकारी कोविड की जांच लिखने से कतरा रहे हैं। दूसरी तरफ जैसलमेर में इन दिनों देशी के साथ विदेशी सैलानी भी सीमित संख्या में घूमने पहुंच रहे हैं। अब कोरोना अनुरूप व्यवहार करने की तरफ शायद ही किसी का ध्यान हो। चेहरों से मास्क पहले ही हट चुके हैं और हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल तथा दो गज की दूरी जैसी सावधानियां भी लोग बिसरा चुके हैं।

Corona Update: संक्रमण गांवों तक पहुंचा, सेम्पलिंग में बढ़ोतरी नहीं
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
