scriptजैसलमेर की कच्ची बस्ती के शिविर में आमजन को मिला उपचार | Treatment found in the camp of Jaisalmer's Kachati settlement | Patrika News

जैसलमेर की कच्ची बस्ती के शिविर में आमजन को मिला उपचार

locationजैसलमेरPublished: Jun 21, 2018 04:05:54 pm

Submitted by:

jitendra changani

आउट रिच चिकित्सा शिविर, 123 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

Jaisalmer Patrika

Patrika news

जैसलमेर. राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत गफूर भट्टा कच्ची बस्ती वार्ड नम्बर 33 में एक दिवसीय नि:शुल्क आउटरिच चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में डॉ. सत्यम पालीवाल ने 123 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क इलाज व स्वास्थ्य संबंधी परामर्श सेवाएं दी। इस दौरान 6 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई और 26 बच्चों का टीकाकरण किया गया। शिविर में पूनम, विनोद कुमार, राजकुमारी, कैप्टन कुमार, शिवपुरी, अमित कुमार एवं अमरसिंह ने सहयोग दिया ।
पाबूजी धाम में भजन संध्या आज
डाबला. शहर से पन्द्रह किमी दूर स्थित कारियाप पाबूजी धाम में गुरुवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन होगा।
अगले दिन सुबह 9 बजे पाबूजी शौध एवं विकास समिति एवं पाबूजी भालाला सैना की बैठक आयोजित होगी। यह जानकारी व्यवस्थापक जीवनसिंह राठौड़ पूनमनगर ने दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो