scriptलोंगेवाला युद्ध के नायक धर्मवीर को जैसलमेर में दी श्रद्धांजलि | Tribute paid to the hero of Longewala war Dharamveer in Jaisalmer | Patrika News

लोंगेवाला युद्ध के नायक धर्मवीर को जैसलमेर में दी श्रद्धांजलि

locationजैसलमेरPublished: May 17, 2022 07:55:16 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– जैसलमेर से था धर्मवीर को लगाव

लोंगेवाला युद्ध के नायक धर्मवीर को जैसलमेर में दी श्रद्धांजलि

लोंगेवाला युद्ध के नायक धर्मवीर को जैसलमेर में दी श्रद्धांजलि

लोंगेवाला युद्ध के नायक धर्मवीर को जैसलमेर में दी श्रद्धांजलि
– जैसलमेर से था धर्मवीर को लगाव
जैसलमेर. वर्ष 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच जैसलमेर जिले में लोंगेवाला युद्ध को भारतीय सैन्य इतिहास के गौरवशाली अध्याय के रूप में याद किया जाता है। इस युद्ध में मेजर कुलदीपसिंह चांदपुरी के नेतृत्व में वीरतापूर्वक भाग लेने वालों में शामिल रहे धर्मवीर (बाद में कर्नल पद से सेवानिवृत्त) का गुडग़ांव में निधन हो जाने पर जैसलमेर जिले के बाशिंदों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया पर कर्नल धर्मवीर के निधन की खबर खूब प्रसारित की गई। गौरतलब है कि धर्मवीर विगत वर्षों के दौरान भारतीय सैन्य बलों के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कई जैसलमेर जिले की यात्रा पर आए। उन्हें जैसलमेर से लगाव था और लोंगेवाला के ऐतिहासिक युद्ध के नायक के तौर पर यहां उन्हें हमेशा खूब सम्मान मिला। लोंगेवाला युद्ध में भारतीय सेना की 120 जवानों की पलटन ने पाकिस्तान की पूरी टैंक ब्रिगेड को पूरी रात रोके रखा था और सूर्य की पहली किरण के साथ भारतीय वायुसेना ने लोंगेवाला में पाकिस्तानी टैंकों की कब्रगाह बना दी थी। इस दौरान धर्मवीर ने अदम्य साहस तथा पराक्रम का परिचय दिया था। जिसके लिए उन्हें मेंशन इन डिस्पेच से सम्मानित किया गया था।
राजपूत प्रतिभा खोज परीक्षा 29 को
जैसलमेर. राजपूत प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष संभाग स्तर पर 11 का चयन करके कक्षा 12 तक स्कूल एवं हॉस्टल फीस का वहन ‘राजपूत शिक्षा कोष जोधपुरÓ की ओर से किया जाता है। इसके लिए विद्यार्थी को हर वर्ष 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करना जरूरी है। सत्र 2022- 23 में कक्षा 6,7, 8 व 9 में विद्यार्थी नियमित अध्ययनरत होना चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई निर्धारित की गई है। परीक्षा 29 मई को सुबह 11 बजे होगी। परीक्षा जोधपुर संभाग के हर जिला मुख्यालय पर होगी। जैसलमेर में परीक्षा केन्द्र राजपूत हॉस्टल होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो