scriptJAISALMER NEWS- टूटे ट्रेक से गुजर गई दो एक्सप्रेस ट्रेने, तीसरी भी पहुंच गई थी नजदीक फिर जो हुआ…. | Two train passed through a broken track the third also reached then | Patrika News

JAISALMER NEWS- टूटे ट्रेक से गुजर गई दो एक्सप्रेस ट्रेने, तीसरी भी पहुंच गई थी नजदीक फिर जो हुआ….

locationजैसलमेरPublished: Jan 04, 2018 02:09:52 pm

Submitted by:

jitendra changani

भगवान ने बचाया सैकड़ों लोगों का जीवन, ट्रेक में क्रेक और उस पर से निकली दो ट्रेने, तीसरी ट्रेन पहुंची तो…

Jaisalmer patrika

patrika news

गोमट से ओढ़ानियां चाचा स्टेशन के बीच ट्रेक में आया क्रेक
जैसलमेर. कहते है जिसकी रक्षा भगवान करें उसका बाल भी बांका नहीं होता, कुछ ऐसा ही गुरुवार को जैसलमेर की ओर आ रही दो ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों के साथ भी उस समय हुआ जब अंधेरे में दो एक्सप्रेस ट्रेनें तेज गति से टूटे हुए ट्रेक से सही सलामत निकल गई और कोई हादसा नहीं हुआ। तीसरी ट्रेन सुर्योदय के समय जब आ रही थी, तो लाइनमैन को ट्रेक पर क्रेक नजर आया और उसने जैसलमेर-जोधपुर ट्रेन को क्रेक ट्रेक पर पहुंचने से पहले ही रुकवा दिया। जानकारों के अनुसार ट्रेक में क्रेक के कारणों का पता नहीं चल पाया है। विभाग क्रेक आने के कारणों की जांच कर रही है। गौरतलब है कि चाचा ओढनिया गांव के पास आज अल सुबह रेलवे पटरी में आने के बाद लाइन मेन की सजकता से बड़ा हादसा टल गया। लाइनमेन ने टूटे ट्रेक से कूछ ही दूरी पर लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रोकने का ईशारा किया। जिस पर ट्रेन के लोको पायलट ने अचानक ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकी और कारण पूछा तो सारा माजरा समझ आया और उसने लाइनमेन का आभार व्यक्त किया। ट्रेक में क्रेक को सही करने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। तब तक ट्रेन वहीं खड़ी रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो