जैसलमेरPublished: Sep 21, 2023 08:18:42 pm
Deepak Vyas
असंतुलित कार दीवार से टकराई, नहीं लगी गंभीर चोटें
लाठी. सदर थानाक्षेत्र के भोजका गांव के खजूर बाग के पास बुधवार की देर रात गाय को बचाने के प्रयास में एक कार असंतुलित होकर सड़क किनारे दीवार से टकरा गई। जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि उसमें सवार लोगों को मामूली चोटें ही लगी। एक कार में सवार कुछ लोग जैसलमेर की तरफ जा रहे थे। भोजका खजूर बाग के पास एक गाय अचानक सड़क पर आ गई। जिसे बचाने के प्रयास में कार का संतुलन बिगड़ गया और वह खजूर बाग की दीवार से जाकर टकरा गई। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दीवार भी टूट गई। सूचना पर चांधन चौकी से विकास विश्नोई, आस पड़ौस से पूनमसिंह भाटी सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार से लोगों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार करवाया। गनीमत रही कि गंभीर चोट नहीं लगने से बड़ा हादसा टल गया।