लू से बेहाल...तपती भीषण गर्मी में कैसे करें अध्ययन
- कक्षा कक्षों की कमी से विद्यार्थी परेशान
जैसलमेर
Updated: April 11, 2022 07:27:34 pm
पोकरण. सरकार की ओर से छोटे बच्चों को विद्यालयों से जोडऩे व उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही कई योजनाएं भी चलाई जा रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में भवनों की कमी के कारण विद्यार्थियों को भीषण गर्मी व लू के मौसम में पेड़ों की छांव में बैठकर शिक्षण करना पड़ रहा है। ऐसा ही नजारा क्षेत्र के पोकरण ग्रामीण पाउपाडिया गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में देखने को मिल रहा है। यहां कक्षा कक्षों की कमी के कारण विद्यार्थी विद्यालय मैदान में पेड़ की छांव में बैठकर शिक्षण कर रहे है। गौरतलब है कि वर्षों पूर्व पाउपाडिया पोकरण ग्रामीण में राजकीय प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की गई थी। इसके बाद विद्यालय को उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत किया गया, लेकिन यहां कक्षा कक्षों की कमी है। विद्यालय में चार कक्ष निर्मित है, लेकिन यहां कक्षाएं आठवीं तक संचालन होता है। ऐसे में 200 विद्यार्थियों को चार कक्षों में बिठाना और आठ कक्षाओं का संचालन करना मुश्किल हो रहा है।
भीषण गर्मी व लू में हो रहा बेहाल
विद्यालय में 200 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है तथा आठ कक्षाएं संचालित होती है। यहां मात्र चार कक्ष ही निर्मित है। इस कारण चार कक्षाओं के विद्यार्थियों को बाहर मैदान में पेड़ों की छांव में बिठाया जा रहा है। इन दिनों भीषण गर्मी व लू का दौर चल रहा है। सुबह 10 बजे बाद गर्मी के साथ लू के थपेड़ोंं का दौर शुरू हो जाता है। ऐसे में विद्यार्थियों का बाहर मैदान में बैठना मुश्किल हो जाता है। जबकि कक्षा कक्षों में बिठाने से अन्य विद्यार्थियों का शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। ऐसे में उन्हें परेशानी हो रही है। बावजूद इसके जिम्मेदार यहां अतिरिक्त भवन निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है।
करवाया गया है अवगत
विद्यालय में कक्षा कक्षों की कमी है। अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण करवाने को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों व ग्राम पंचायत को अवगत करवाया गया।
- भंवरदान रतनू, प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पोकरण ग्रामीण पाउपाडिया।

लू से बेहाल...तपती भीषण गर्मी में कैसे करें अध्ययन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
