scriptराजस्थान के विकास को लेकर दिखाई एकता | Unity on the development of Rajasthan | Patrika News

राजस्थान के विकास को लेकर दिखाई एकता

locationजैसलमेरPublished: Mar 20, 2017 10:33:00 pm

Submitted by:

jitendra changani

-जैसलमेर में ‘रन फोर राजस्थान मैराथन मशाल दौड़’ का आयोजन

जैसलमेर. राजस्थान स्थापना दिवस समरोह- 2017 के कार्यक्रमों की कड़ी में जैसलमेर जिला मुख्यालय पर इन्दिरा इन्डोर स्टेडियम से ‘रन फोर राजस्थान मैराथन मशाल दौड़’ आयोजित हुई। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने मशाल को प्रज्ज्वलित किया। जिला प्रमुख अंजना मेघवाल व नगरपरिषद सभापति कविता खत्री ने मैराथन मशाल दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर केएल स्वामी, भाजपा जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर व्यास, हिम्मताराम चौधरी, बाल कल्याण समिति के सदस्य मांगीलाल के साथ ही जिलाधिकारी एवं संभागी उपस्थित थे। स्टेडियम से इस मशाल को लेकर जिला कलक्टर शर्मा, पुलिस अधीक्षक यादव, जिला प्रमुख अंजना, नगरपरिषद सभापति कविता, भाजपा जिलाध्यक्ष व्यास, हिम्मताराम चौधरी के साथ ही नगरपरिषद आयुक्त राजीव कश्यप, खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर, श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम, कोच राकेश विश्नोई के साथ ही जिला बास्केट बॉल अकादमी जैसलमेर के खिलाडी, पुलिसकर्मी, सीमा सुरक्षा बल 103 व 116 के अधिकारी एवं जवान, एएनएम प्रशिक्षणार्थी एवं अन्य संभागी दौडते हुए उत्साह के साथ रवाना हुए। जिला कलक्टर ने राजस्थान स्थापना दिवस पर सभी को बधाई दी एवं कहा कि इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के विकास में सभी को एकता दिखानी है और प्रदेश को अग्रणीय प्रदेशों की पंक्ति में लाना है। होटल पदाधिकारी मशाल लेकर सीमा सुरक्षा बल की 103 बटालियन तक पंहुचे, जहां पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी मशाल को लेकर दौडते हुए पुलिस लाईन तक पंहुचे। पुलिस लाईन पर पुलिस कर्मियों ने मशाल को प्राप्त किया दौड़ते हुए विजय स्तम्भ चौराहे पर पंहुंचे, जहां पर मूमल टूरिस्ट बंगलों के पदाधिकारियों एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मशाल को प्राप्त कर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी, उपखंड अधिकारी रणसिंह, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह भाटी ने मशाल अपने हाथों में ली एवं अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे, जहां पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मनीराम मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉएनआर नायक ने एएनएम प्रशिक्षणार्थियों के साथ मशाल को लेकर हनुमान चौराहा तक पहुंचे। यहां से मशाल दौड़ शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नगरपरिषद के चुंगी नाका पहुंची।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो