scriptअनावश्यक खड़े वाहनों किया जाएगा जब्त | Unnecessary standing vehicles will be seized | Patrika News

अनावश्यक खड़े वाहनों किया जाएगा जब्त

locationजैसलमेरPublished: Dec 03, 2020 08:13:53 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई- अस्पताल में पार्किंग व्यवस्था को सुधारने की कवायद

अनावश्यक खड़े वाहनों किया जाएगा जब्त

अनावश्यक खड़े वाहनों किया जाएगा जब्त

जैसलमेर. जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित जवाहिर चिकित्सालय में ट्रॉफिक व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके लिए जिला कलक्टर आशीष मोदी ने अस्पताल प्रबंधन और ट्रॉफिक पुलिस को विशेष निर्देश दिए हैं।
इन निर्देशों में कहा गया है कि नियमों का उल्लंघन कर अस्पताल की ट्रॉफिक व्यवस्था बिगाडऩे वालों तथा निर्धारित पार्किंग की अवहेलना कर अनावश्यक बेतरतीब खड़े वाहनों को जब्त किए जाने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिला समन्वयक परमसुख सैनी ने बताया कि जिला अस्पताल में वाहनों के लिए दो स्थानों पर अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था की गई है। इसके अनुसार चार पहिया वाहनों के लिए गेट नंबर-2 तथा दोपहिया वाहनों के लिए गेट नंबर-1 से प्रवेश की व्यवस्था की गई है। लेकिन निर्धारित व्यवस्था के बावजूद लोग अनावश्यक रूप से एक-दूसरे गेट्स को क्रॉस करके अपने वाहनों को खड़ा कर रहे हैं। इसके साथ ही अस्पताल आने वाले लोग अपने वाहनों को परिसर में तथा आपातकालीन सेवाओं से जुड़े कक्षों, ओपीड़ी आदि के आगे व सामने आड़ा-तिरछा ढंग से खड़ा करके चले जाते हैं। इससे आपातकालीन वाहनों तथा मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने सख्ती बरती है और अब अस्पताल की पार्किंग एवं ट्रॉफिक व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जाएगी। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेआर पंवार ने अस्पताल आने वालों लोगों से अपील की है कि वे पार्किंग एवं ट्रॉफिक व्यवस्था का पूरा-पूरा पालन कर सहयोग दें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो