जैसलमेरPublished: Aug 10, 2023 08:19:34 pm
Deepak Vyas
- राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का समापन
पोकरण. कस्बे में चल रही राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलकूूद प्रतियोगिता का समापन समारोह गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। इसमें खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया। नायब तहसीलदार माधोसिंह रतनू के मुख्य आतिथ्य, एसीबीइओ विष्णुकुमार छंगाणी, प्रधानाचार्या मंजूलता नवल, प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सांकड़ा के अध्यक्ष राजूराम हींगड़ा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित समारोह में राउमावि के प्रधानाचार्य राजकुमार विश्नोई ने 5 दिवसीय खेलों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने खेलों के दौरान आयोजित हुई टेनिसबॉल क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल व एथेलेटिक्स प्रतियोगिताओं, भाग लेने वाली टीमों एवं खिलाडिय़ों आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए शांतिपूर्ण खेलों का समापन होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर विजेता टीमों एवं खिलाडिय़ों को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी। संचालन व्याख्याता अनिल शर्मा व सज्जनसिंह रतनू ने किया।
भीखोड़ाई. गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का समापन समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया। सरपंच रतनदान चारण के मुख्य आतिथ्य, पीइइओ नेमाराम जयपाल, ग्राम विकास अधिकारी श्यामकुमार के आतिथ्य में पुरुष वर्ग टेनिसबॉल क्रिकेट का फाइनल मैच आयोजित किया गया। इसमें भीखोड़ाई जूनी की टीम विजेता रही। खिलाडिय़ों व टीमों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र, मैडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सरपंच चारण ने शिक्षा के साथ खेलों में रुचि लेकर आगे बढऩे और क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान करते हुए खेलों के समापन की घोषणा की। इस मौके पर व्याख्याता फरसाराम, सवाईचंद सोनी, कंवरलाल माली, रामविनोदसिंह शेखावत, महावीर गोदारा, याकूबखां मेहर, भंवरदान चारण, बाबूराम, सीमा भाटी, सुरेशदान, शेषकरण, श्रीदेवी, अशोकदान चारण, जैनाराम जयपाल, बरकत भाणु, शौकत मेहर, लाधाराम जयपाल, सईद मंगलिया, गन्नीखां, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष सादक मेहर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
नाचना. गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विवेकानंद हॉल में गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का समापन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता खुशाल सोनी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में विजेता टीमों एवं खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संचालक उमाशंकर उपाध्याय ने 5 दिवसीय खेलों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य पुरखाराम, पिंकी यादव, संजीदा, राजेन्द्र पालीवाल, जुगताराम सैन, पूरणसिंह, अजयपालसिंह, विष्णुचंद सोनी, मदनसिंह आदि उपस्थित रहे।