scriptग्राम पंचायत मुख्यालयों पर लगे वैक्सीनेशन शिविर | Vaccination camps held at Gram Panchayat Headquarters | Patrika News

ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर लगे वैक्सीनेशन शिविर

locationजैसलमेरPublished: Jun 10, 2021 06:28:39 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– अधिकारियों ने किया निरीक्षण

ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर लगे वैक्सीनेशन शिविर

ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर लगे वैक्सीनेशन शिविर

पोकरण. कोरोना संक्रमण की महामारी को देखते हुए सरकार व चिकित्सा विभाग की ओर से अस्पतालों में वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार बुधवार को जिले के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन किया गया। जिससे लोगों को राहत मिली है। गौरतलब है कि जिले को गत दिनों पर्याप्त वैक्सीन मिलने के बाद मंगलवार को जिला कलक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली तथा बुधवार को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए। इसी के अंतर्गत बुधवार को क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन किया गया तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीन लगाई गई।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन शिविरों का बुधवार को जॉनल अधिकारियों की ओर से निरीक्षण किया गया। उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई ने बुधवार को क्षेत्र के गोमट, अजासर, लोहारकी आदि ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को सरकार की गाइडलाइन की पालना करवाते हुए अधिकाधिक संख्या में टीकाकरण करने के निर्देश दिए।
पोकरण (आंचलिक). क्षेत्र के माड़वा गांव में बुधवार को टीकाकरण शिविर का शुभारंभ किया गया। सरपंच फजलदीन मेहर व नायब तहसीलदार चंदन पंवार के निर्देशन में चिकित्साकर्मियों की टीकाकरण किया गया। इस मौके पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षाधिकारी जवाहरलाल, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश पालीवाल, भू-अभिलेख निरीक्षक चैनसिंह, एएनएम संतोष, बीएलओ स्वरूपराम सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
नोख. गांव के राजकीय अस्पताल में बुधवार को भी टीकाकरण शिविर जारी रहा। बुधवार को 18 से 44 वर्ष के 171 व 45 वर्ष से अधिक उम्र के पांच लोगों के टीकाकरण किया गया। बुधवार को नोख व बोड़ाना में स्थित वैक्सीनेशन सैंटरों का नायब तहसीलदार गोविंदराम गर्ग ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं जायजा लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो