scriptक्षत्रिय युवक संघ शिविर में हुए विभिन्न कार्यक्रम | Various programs in Kshatriya yuvak sangh camp | Patrika News

क्षत्रिय युवक संघ शिविर में हुए विभिन्न कार्यक्रम

locationजैसलमेरPublished: Sep 21, 2018 05:27:37 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जैसलमेर जिले के डाबला पंचायत मुख्यालय पर चल रहे क्षत्रिय युवक संघ के चार दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर की सामूहिक संस्कारमय कर्मप्रणाली के अनुसार कार्यक्रम शुरू हुए।

jaisalmer

क्षत्रिय युवक संघ शिविर में हुए विभिन्न कार्यक्रम

डाबला. जैसलमेर जिले के डाबला पंचायत मुख्यालय पर चल रहे क्षत्रिय युवक संघ के चार दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर की सामूहिक संस्कारमय कर्मप्रणाली के अनुसार कार्यक्रम शुरू हुए। संघ के स्वयंसेवक भगवान सिंह आकल ने बताया कि शिविर संचालक नरेंद्रसिंह तेजमालता के निर्देशानुसार सूर्योदय से पूर्व ध्वज वंदना केशरिया ध्वज के सामने सामूहिक रूप से करवाई। इस दौरान हाकमसिंह देवड़ा ने संघ संस्थापक तनसिंह का संक्षिप्त जीवन परिचय देते हुए संघ के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। संघ के जैसलमेर संभाग प्रमुख गोपालसिंह रणधा ने कहा कि संघ का कार्य स्वधर्म का पालन करते हुएए ईश्वरीय प्राप्ति करना है। शिविर स्थल पर बाबूसिंह बेरसियाला की उपस्थिति में हवन किया गया। शिविरार्थियों ने यज्ञ में आहुतियां देकर सूर्य देव को जल अर्पित किया गया। संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक बाबूसिंह ने कहा कि क्षत्रिय युवक संघ की कार्यप्रणाली का आधार श्रीमद् भागवत गीता है। शिविर में पदमसिंह रामगढ़, चंदनसिंह, हाकमसिंह, हिन्दूसिंह, जबरसिंह, पुष्पेन्द्रसिंह, कंवराजसिंह, छगनसिंह, घनश्यामसिंह व लोकेन्द्रसिंह सेरावा प्रशिक्षण दे रहे है। तनसिंह द्वारा लिखित सहगीतों, खेलों, चर्चाओं आदि सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संघ के प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर, माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर, उच्च प्रशिक्षण शिविर, विशेष शिविर, दम्पति शिविर, बालिका शिविर, बाल शिविर, सम्पर्क यात्राएं, स्नेह मिलन, अलग- अलग स्थानों पर शाखाओं का आयोजन आदि विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। शिविर में 150 शिविरार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। शिविर का संचालन संघ प्रमुख भगवानसिंह रोलसाहबसर के प्रतिनिधि के रूप में नरेन्द्रसिंह तेजमालता कर रहे है। युवा स्वयंसेवक गंगासिंह बैरसियाला ने बताया कि शनिवार चार दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर का समापन होगा।
जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक 27 को
जैसलमेर. अग्रणी बैंक योजना के तहत जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक जिला कलक्टर ओम कसेरा की अध्यक्षता में 27 सितम्बर को दोपहर 12:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। लीड बैंक अधिकारी ने बताया कि इस बैठक में चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में समाप्त प्रथम तिमाही जून 2018 में वार्षिक साख योजना, सरकारी योजनाओं में प्रायोजित ऋण आवेदन पत्रों, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजनाएं एवं वित्तीय सामवेशन इत्यादि विषयों पर प्रगति की समीक्षा होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो