script

युवा सप्ताह के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन

locationजैसलमेरPublished: Jan 18, 2021 09:37:38 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

युवा सप्ताह के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन

युवा सप्ताह के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन

युवा सप्ताह के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन

जैसलमेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जैसलमेर के कार्यकर्ताओं की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित युवा पखवाड़े के अंतर्गत बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन व गरीबों में फल वितरण का आयोजन किया जा रहा है। एबीवीपी के नगरमंत्री विकास राजपुरोहित ने बताया कि बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। मैच जगदंबा क्लब व चामुंडा क्लब के बीच हुआ, जिसमे जगदम्बा क्लब ने 37 व चामुंडा क्लब ने 42 पॉइंट लेकर जीत दर्ज की। सबसे ज्यादा पॉइंट युवराजसिंह व लोकेंद्र ने प्राप्त किए। छात्रसंघ संयुक्त सचिव दुष्यंत सोलंकी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श एवं प्रेरणास्रोत रहे हैं इनकी जयंती पर रेलवे स्टेशन व जिले के प्रमुख चौराहों पर विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं द्वारा फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
परिषद् के विभाग संयोजक शम्भुसिंह सोढ़ा ने कार्यक्रम समापन पर कहा कि स्वामी विवेकानंद केवल एक संत ही नहीं, एक महान दार्शनिक, देशभक्त विचारक और लेखक भी थे। स्वामी विवेकानंद जातिवाद और धार्मिक आडंबरों का जमकर विरोध करते थे। इसके साथ वे साहित्य एवं दर्शन के विद्वान थे, जिन्होंने भारतीय संस्कृति की सुगंध विदेशों में भी फैलाई। इसके साथ ही हिंदुत्व को भी बढ़ावा दिया। उन्होंने अपनी रचनाओं का प्रभाव पूरे देश में डाला और संपूर्ण युवा जगत को नई राह दिखाई । कार्यक्रमों में एबीवीपी के जिला सहसंयोजक विक्रम सुथार, कार्यक्रम संयोजक हरिसिंह दव, छात्रसंघ उपाध्यक्ष जयेश छंगाणी, जयेश दैया, कमल किशोर, भवानी, लोकेंद्रसिंह, नदीम खान, गीरुप्रसाद, निकिल, आशीष, राजवीर, गेमर सहित कई विद्यार्थी कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो