वायुशक्ति-2022 युद्धाभ्यास निरस्त, प्रधानमंत्री मोदी भी नहीं आएंगे जैसलमेर
वायुशक्ति-2022 युद्धाभ्यास निरस्त, प्रधानमंत्री मोदी भी नहीं आएंगे जैसलमेर
जैसलमेर
Updated: March 05, 2022 05:14:44 pm
जैसलमेर. सीमांत जैसलमेर जिले की सबसे बड़ी पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में आगामी 7 मार्च को प्रस्तावित भारतीय वायुसेना का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास वायुशक्ति-2022 निरस्त कर दिया गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिले की यात्रा पर आने का कार्यक्रम भी फिलहाल निरस्त हो गया है। हालांकि इस संबंध में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। गौरतलब है कि 7 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ सेना के तीनों अंगों के उच्चाधिकारी तथा कई मित्र राष्ट्रों के प्रतिनिधि जैसलमेर आने वाले थे। माना जाता है कि वर्तमान में रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग और अंतरराष्ट्रीय हालात के मद्देनजर भारत-पाकिस्तान सीमा पर अवस्थित जैसलमेर में वायुसेना के तीन साल में एक बार होने वाले युद्धाभ्यास को निरस्त करने का फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि इस प्रदर्शन से पहले शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल के तहत वायुसेना ने अपनी शक्ति और उन्नत तकनीकी का रेंज में पुरजोर ढंग से प्रदर्शन किया।
कई दिनों से जारी थी तैयारियां
इससे पहले वायुशक्ति-2022 को लेकर वायुसेना गत कई दिनों से जोरदार ढंग से तैयारियों में जुटी हुई थी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन की निगरानी में पूरा सरकारी अमला कामकाज में जुटा हुआ था। नगरपरिषद की तरफ से एयरफोर्स के बाहर की सडक़ को चौराहा तक दोनों ओर से चमकाया गया। सडक़ की आवश्यक साज-सज्जा के साथ स्टेशन के बाहरी क्षेत्र में किनारे पर सीमेंट की टाइल्स भी लगवाई गई। पूरे क्षेत्र को झाड़-झंखाड़ों से मुक्त किया गया। केंद्रीय तथा राज्य की सभी सुरक्षा तथा खुफिया एजेंसियां भी हाइ अलर्ट पर रही। कई टीमों ने जैसलमेर पहुंचकर अपना-अपना जिम्मा संभाला। इस बीच शुक्रवार सायं करीब चार बजे प्रधानमंत्री के आगमन और कार्यक्रम के निरस्त होने की सूचना राजधानी से यहां पहुंची।

वायुशक्ति-2022 युद्धाभ्यास निरस्त, प्रधानमंत्री मोदी भी नहीं आएंगे जैसलमेर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
