जैसलमेरPublished: Mar 19, 2023 08:17:22 pm
Deepak Vyas
वीर मायथी जयंती समारोह का समापन, कई मुद्दों को लेकर चर्चा
रामगढ़. स्थानीय राजपूत छात्रावास में वीर मायथी जयंती समारोह सैकड़ों लोगों के बीच मनाया गया। इस दौरान तनसिंह जन्म शताब्दी वर्ष 2023-24 के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों की शृंखला में रामगढ़ प्रांत के 15 कार्यक्रमों में वीर मायथी की जयंती एवं होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रेमसिंह रणधा, कृषि वैज्ञानिक अधिकारी ने विस्तार में मायथी के कार्यों को गीता आधारित क्षत्रिय संघ के कार्यों से समानता को समझाया। उन्होंने स्वयं ने क्षत्रिय युवक संघ से अपने को कैसे लाभान्वित किया, उसकी विस्तार से जानकारी दी। रणधा ने संगठन के आधार एक नेता एक ध्वज एक मार्ग को समझाते हुए संगठन का कार्य क्षात्र धर्म की पालन करना हैं । उन्होंने श्रीक्षत्रिय युवक संघ की शाखा एवं शिविरों में बालकों को भेजकर मायथी जैसे आदर्श विकसित करने पर जोर दिया। भगवानसिंह जोगा ने विस्तार से जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। समाजसेवी किशनगिरी गोस्वामी ने क्षत्रिय युवक संघ के कार्यों को विस्तारित करने पर बल दिया तथा उन्होंने रामगढ़ क्षेत्र वासियों से रामगढ़ को पंचायत समिति बनाने पर क्षेत्र वासियों का सहयोग चाहा व आंदोलन के लिए लोकतांत्रिक रूप से तैयार रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक छोटूसिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया । गोवर्धनसिंह अर्जना ने मायथी जयंती को निरंतर मनाने एवं क्षत्रिय युवक संघ से संबंध में अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में शिक्षाविद आईदानसिंह ने शिक्षा को लेकर अपना उद्बोधन दिया। समारोह में जिला प्रमुख प्रतापसिंह ने भी संबोधित करते हुए धन्यवाद दिया। सांवलसिंह मोढ़ा ने तनसिंह जयंती 2024 में दिल्ली में मनाने को लेकर शरीक होने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सभी ने सामूहिक भोजन किया तथा राजपूत सेवा समिति की बैठक में छात्रावास विस्तार पर चर्चा की गई। इस दौरान आगामी मायथी जी जयंती मनाने पर चर्चा की गई। समारोह में सुल्ताना से लेकर जैसलमेर शहर रामगढ़ क्षेत्र, जसोड़ाटी, सोढ़ाण क्षेत्र तक सर्व समाज के लोग शरीक हुए। कार्यक्रम में फतेहसिंह रायमला, समुंदरसिंह पूनमनगर, बाबूसिंह बैरसियाला, कानसिंह जोगा, वीरेंद्रसिंह मियां की ढाणी, खेतसिंह नवल सिंह की ढाणी, चौथसिंह राघवा, हाथीसिंह भोजराज की ढाणी, अनोपसिंह सोनू, ईश्वरसिंह बैरसियाला प्रांत प्रमुख म्याजलार, एडवोकेट भोजराजसिंह तेजमालता, प्रांत प्रमुख झिनझिनयाली, उम्मेदसिंह बडोड़ा गांव प्रांत प्रमुख चांधन, जितेंद्रसिंह पारेवर, अमरसिंह पारेवर आदि मौजूद थे। कार्यक्रम से पहले सामूहिक हवन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन पदमसिंह रामगढ़ ने किया।