यह भी पढ़ें
अलीगढ़
मुस्लिम विश्वविद्यालय में बंगाली छात्राओं ने पहली बार किया ऐसा काम कि सभी दंग रह गएघर में सोते समय बोला हमला- थाना रामगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गांव हिम्मत पुर निवासी आशुतोष शर्मा उर्फ मुन्ना लाल 58 वर्ष पुत्र भवानी शनिवार रात अपने घर पर सो रहे थे। रात्रि करीब 12:30 बजे कुछ अज्ञात बदमाश घर की दीवार फांदकर अंदर आ गए तथा वहां सो रहे 58 वर्षीय अधेड़ को डंडों से प्रहार कर घायल कर दिया।
यह भी पढ़ें
तो जमीन के लालच में हुई एक पिता की हत्या, अपनी बेटियों ने ही रंगे हाथ
शोर मचाने पर दी जान से मारने की धमकी- बदमाशों ने गृह स्वामी की लाठी, डंडों से पिटाई की शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी भी दी। बदमाशों के भय से पीड़ित कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा सका। बदमाशों ने कमरे का ताला तोड़ बक्से में रखी नकदी करीब 20,000 व पर्स में रखी नकदी करीब दो ढाई हजार भी निकाल ली। पुलिस में शिकायत करने पर बदमाश जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
यह भी पढ़ें
गुरुग्रंथ साहब की सरपरस्ती व पंजप्यारों की अगुवाई में शक्ति
और भक्ति का प्रदर्शनडायल 100 को दी सूचना- पीड़ित ने डायल 100 को अपने साथ घटी घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची डायल 100 ने घायल को सरकारी ट्रामा सेंटर उपचार के लिए भेजा। घायल का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद पुत्र विष्णु पचौरी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है पुलिस जांच में जुटी है।