केबल व सोलर प्लेटें चोरी के प्रकरणों में दो आरोपी गिरफ्तार
जैसलमेर. पुलिस ने सोलर प्लांट से केबल व सोलर प्लेटें चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि गत 2 मई को हमीरसिंह पुत्र देवीसिंह निवासी, जोधपुर हाल नेडान ने पुलिस थाना सांकडा में लिखित रिपोर्ट पेश की थी कि एनटीपीसी साइड नेड़ान से चोर चुरा ले गए। गत 19 जून को विक्रमसिंह पुत्र गणपतसिंह निवासी आसकंद्रा हाल सिक्योरिटी ऑफिसर रिन्युक पावर कम्पनी अमरसर भैंसड़ा ने रिपोर्ट पेश की कि 18 जून की रात्रि में चोरों की ओर से केबल चोरी कर ले गए हैं। वगैरा रिपोर्ट पर अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस ने आरोपी दिनेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी आकल का तला पुलिस थाना नाचना व उगमसिह पुत्र प्रयागसिह निवासी अमरसर भैंसड़ा को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक आदेश कुमार, हेड कांस्टेेबल रामसिंह, कांस्टेबल दिनेश कुमार, सोहनलाल, भोपालसिंह, थानाराम, भवानीसिह तथा साईबर सैल से हजारसिंह व भीमराव सिंह पुलिस टीम में शामिल थे।
जैसलमेर. पुलिस ने सोलर प्लांट से केबल व सोलर प्लेटें चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि गत 2 मई को हमीरसिंह पुत्र देवीसिंह निवासी, जोधपुर हाल नेडान ने पुलिस थाना सांकडा में लिखित रिपोर्ट पेश की थी कि एनटीपीसी साइड नेड़ान से चोर चुरा ले गए। गत 19 जून को विक्रमसिंह पुत्र गणपतसिंह निवासी आसकंद्रा हाल सिक्योरिटी ऑफिसर रिन्युक पावर कम्पनी अमरसर भैंसड़ा ने रिपोर्ट पेश की कि 18 जून की रात्रि में चोरों की ओर से केबल चोरी कर ले गए हैं। वगैरा रिपोर्ट पर अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस ने आरोपी दिनेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी आकल का तला पुलिस थाना नाचना व उगमसिह पुत्र प्रयागसिह निवासी अमरसर भैंसड़ा को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक आदेश कुमार, हेड कांस्टेेबल रामसिंह, कांस्टेबल दिनेश कुमार, सोहनलाल, भोपालसिंह, थानाराम, भवानीसिह तथा साईबर सैल से हजारसिंह व भीमराव सिंह पुलिस टीम में शामिल थे।