जैसलमेरPublished: Aug 28, 2023 09:06:08 pm
Deepak Vyas
- 28 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई परीक्षा
जैसलमेर. समन्वयक एवं पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान की ओर से आयोजित सेवा पूर्व शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य संस्कृत प्रवेश पूर्व परीक्षा- 2023 (प्री डीएलएड) सोमवार को जैसलमेर मुख्यालय के 22 और पोकरण के 6 कुल 28 केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। दोपहर 2 से 5 बजे तक की एक पारी में संपन्न हुई परीक्षा में कुल पंजीकृत 7839 परीक्षार्थियों में से 7362 ने परीक्षा दी और 477 जने अनुपस्थित रहे। इस तरह 93.91 प्रतिशत ने यह परीक्षा दी। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश देने के लिए परीक्षार्थियों को कतारबद्ध ढंग से प्रवेश दिया गया। केंद्रों पर दोपहर 1 बजे के बाद से ही परीक्षार्थियों का एकत्रीकरण शुरू हो गया। परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते हुए परीक्षार्थी आपस में प्रश्रपत्र को लेकर चर्चा करते नजर आए। जानकारी के अनुसार परीक्षा पर निगरानी के लिए बीकानेर से आए दल के साथ जिला प्रशासन की तरफ से बनाए गए दलों ने केंद्रों के दौरे किए। जिम्मेदारों ने बताया क िकहीं से भी परीक्षा के दौरान गड़बड़ी नहीं हुई। परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त किसी भी कार्मिक को स्मार्ट मोबाइल फोन लेने जाने की की अनुमति नहीं दी गई।