Video: परिजनों ने खेत में काम करने का कहा तो गुस्साई सगी बहनों ने पीया कीटनाशक, एक की मौत
-दूसरी बालिका बीकानेर रैफर, मोहनगढ़ क्षेत्र का मामला, क्षेत्र में सनसनी
जैसलमेर
Published: July 28, 2022 07:54:56 pm
-दूसरी बालिका बीकानेर रैफर, मोहनगढ़ क्षेत्र का मामला, क्षेत्र में सनसनी मोहनगढ़ (जैसलमेर). नहरी क्षेत्र में दो सगी नाबालिग बहनों ने घरेलू कहासुनी में चूहे मारने की दवा का सेवन कर लेने से सनसनी फैल गई। घटना बुधवार की है। तबीयत बिगडऩे पर परिजन दोनों बालिकाओं को उपचार के लिए अस्तपाल लेकर आए थे। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। बालिकाओं के बयान भी लिए गए थे। बुधवार रात्रि में उपचार के दौरान एक बालिका सपना की मौत हो गई। वहीं ज्यादा तबीयत खराब होने पर दूसरी बहन को उपचार के लिए बीकानेर रैफर किया गया। गुरुवार की सुबह मृतका सपना पुत्री मदन बावरी (15) निवासी 15 एमजीडी का पुलिस व परिजनों की मौजूदगी में चिकित्सकों ने पोस्ट मार्टम किया गया। आवश्यक कागजी कार्यवाही कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।
मोहनगढ़ पुलिस थानाधिकारी भवानीसिंह ने बताया कि इस संबंध में बालिकाओं के चाचा भगाराम बावरी निवासी 15 एमजीडी ने लिखित में रिपोर्ट पेश कर बताया कि बुधवार को परिवार के सदस्य खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान दोनों बहनों सपना व माया को भी इस काम में सहयोग करने के लिए कहा गया था। इस बाद को लेकर दोनों बहने इतनी नाराज हो गई। माया (16) व सपना (15) ने भावुकता में बहकर चूहे मारने की दवा का सेवन कर लिया, जिसको उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। रात्रि में सपना की उपचार के दौरान मौत हो गई। बहन माया को उपचार के लिए बीकानेर रैफर किया गया। पुलिस ने मर्ग दर्ज जांच शुरू कर दी है।

Video: परिजनों ने खेत में काम करने का कहा तो गुस्साई सगी बहनों ने पीया कीटनाशक, एक की मौत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
