Video: ‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन’ कार्यक्रम का आयोजन
-डीआरएम ने स्वतंत्रता सेनानियों का किया सम्मान
-अमृत महोत्सव पर स्टेशन परिसर पर पौधरोपण
जैसलमेर
Published: July 23, 2022 08:41:30 pm
जैसलमेर. देश आजादी का अमृत महोत्सव पर्व मना रहा है। भारतीय रेल की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत पूरे भारतीय रेलवे पर 18 जुलाई से 23 जुलाई तक आईकॉनिक वीक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आईकॉनिक वीक का आगाज शनिवार को रेलवे बोर्ड से चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड वीके त्रिपाठी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन समापन समारोह का आयोजन आयोजित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडे ने समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार जन एवं परिवार के सदस्यों का स्वागत एवं सम्मान किया।
डीआरएम पांडेय ने आईकॉनिक वीक के समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि मुझे सौभाग्य मिला कि आज स्वतंत्रता सेनानियों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी की जो लड़ाई लड़ी, उसके कारण आज हम सब स्वतंत्र है और स्वराज की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे में स्वच्छता, समय पालन और गति में जो सुधार हुआ है, इसके लिए रेलवे पर गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि आजादी के 75 वें साल में पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। पूरा देश में आजादी अमृत महोत्सव को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम की जा रहे हैं।
डीआरएम ने बताया कि दिल्ली में आयोजित समापन समारोह में रेल राज्य कपड़ा राज्यमंत्री दर्शना जरदोश, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री प्रतिभा भौमिक एवं रेल एवं कोयला खान राज्यमंत्री रावसाहेब पाटील दानवे वीडियो लिंक के माध्यम से जुड़े।
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण ने बताया कि जैसलमेर स्टेशन पर देश भावना की प्रेरणा देने वाले देशभक्ति गीतों का मंचन किया गया। 18 जुलाई से 23 जुलाई तक आयोजित आईकॉनिक वीक के दौरान सजावट, आकर्षक रोशनी, देशभक्ति गीत, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानियों का इतिहास तथा फोटो प्रदर्शनी, सेल्फी प्वाइंट, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार जनों का सम्मान करना इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समापन समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल की मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय व अपर मंडल रेल प्रबंधक, मनोज गुप्ता, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीरसिंह चारण, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर रवि मीणा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत मीणा, स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार झा एवं अधिकारी कर्मचारी व स्टेशन पर उपस्थित यात्री मौजूद रहे।

Video: ‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन’ कार्यक्रम का आयोजन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
