Video: मोहनगढ क्षेेत्र में कड़ाके की ठण्ड, खुले स्थानों पर जमने लगी बर्फ
पांचवे दिन भी जारी रहा कोहरे का कहर, घण्टों गुल रही बिजली:-
खेतों में पानी के पाईप में जमा पानी:-
मोहनगढ क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से हाड कंपाने वाली सर्दी का दौर जारी है। जिसमें खुले मैदानों में हालत और खराब हो रही है। खुले पड़ा पानी भी जमने लगा है। खेतों खुले में रखें प्लास्टि के पाईप में भी पानी जमने लगा है। जिसकी वजह से किसानों को काफी परेषानी झेलनी पड़ रही है। यही स्थिति गुरूवार को भी देखने को मिली। गुरूवार की सुबह मोहनगढ क्षेत्र में घना कोहरा छाया। कोहरे की वजह पचास मीटर की दूरी तक कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। इसके अलावा कोहरे के साथ चली ठण्डी हवाओं आग में घी का काम किया। सर्दी के बढ़ने से ग्रामीण अधिकांष समय घरों में ही दुबकने को मजबूर हुए। कोहरे की वजह से पेड़ पौधों, टीन शेड, छप्परों, गाड़ियों, छत्तों आदि से पानी टपकता नजर आया। वहीं छत पर पानी इकट्ठा हुआ नजर आया। कोहरे के साथ ही रात्रि एक बजे के करीब गुल हुई बिजली गुरूवार अपराह्न साढ़े तीन बजे के बाद वापस बहाल हो पाई।
खुले इलाकों में जमने लगा पानी:-
कड़ाके की ठण्ड के चलते इन दिनों खुले स्थानों में पानी जमने लगा है। पिछले एक सप्ताह से नहरी क्षेत्र में खेतों में खुले में पड़ा पानी जमने लगा है। खेतों में सिंचाई के लिए रखे पानी के पाईप में बचा पानी भी कड़ाके की ठण्ड की वजह से जमने लगा है। वहीं फसलों पर भी बर्फ की चादर जमी नजर आने लगी है। मण्डाऊ वितरिका के चक 8 के निवासी किषना राम विष्नोई, प्रकाष ज्याणी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठण्ड का दौर जारी है। जिसके चलते खेतों में प्लास्टिक के पाईप में बचने वाला पानी रात्रि में कड़ाके की ठण्ड की वजह से जमने लगा है। फसलों पर भी बर्फ की चादर नजर आने लगी है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज