scriptVideo: कलक्टर ने रामगढ़ क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण गतिविधियों का अवलोकन किया | Video: Collector observed locust control activities in Ramgarh area | Patrika News

Video: कलक्टर ने रामगढ़ क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण गतिविधियों का अवलोकन किया

locationजैसलमेरPublished: Jul 10, 2020 11:15:20 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– टिड्डी नियंत्रण वाहनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए- आशीष मोदी ने अल सुबह किया जिले का दौरा

Video: कलक्टर ने रामगढ़ क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण गतिविधियों का अवलोकन किया

Video: कलक्टर ने रामगढ़ क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण गतिविधियों का अवलोकन किया

जैसलमेर. जिला कलक्टर आशीष मोदी ने शुक्रवार को अल सुबह अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई एवं अन्य अधिकारियों के साथ जिले के रामगढ़ क्षेत्र का दौरा किया और वहां सरण खड़ीन में टिड्डी नियंत्रण विभाग और कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे टिड्डी नियंत्रण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिए।इस क्षेत्र में 8 नियंत्रण दलों तथा ड्रोन द्वारा कुल 617 हैक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण का कार्य किया गया। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने जिले में प्रभावी तौर पर नियंत्रण के लिए टिड्डी नियंत्रण अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले का व्यापक क्षेत्र में भौगोलिक विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए नियंत्रण वाहनों की संख्या में तत्काल प्रभाव से बढ़ोतरी की जाए और लगभग 2 दर्जन टीमों के माध्यम से टिड्डी नियंत्रण के कामों को बेहतर ढंग से अंजाम दिया जाए। इस दौरान मौके पर मौजूद कृषि उप निदेशक राधेश्याम नारवाल एवं जिला टिड्डी नियंत्रण अधिकारी राजेश कुमार ने जिला कलक्टर को जिले में टिड्डी नियंत्रण से संबंधित गतिविधियों व टिड्डी नियंत्रण की व्यूह रचना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला कलक्टर को कृषि सहायक निदेशक ओमप्रकाश, राकेश कुमार माला, दिलीप सिंह, संजीव भादू, तेजपाल आदि ने क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण गतिविधियों के तकनीकि पक्षों के बारे में अवगत कराया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो