scriptVideo: Day's mercury dropped by five degrees, the coldest day of the s | Video: पांच डिग्री गिरा दिन का पारा, मौसम का सबसे सर्द दिन | Patrika News

Video: पांच डिग्री गिरा दिन का पारा, मौसम का सबसे सर्द दिन

locationजैसलमेरPublished: Dec 29, 2021 04:25:16 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

- सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे रहे
- दिन में भी अलाव जलाने पड़े

Video: पांच डिग्री गिरा दिन का पारा, मौसम का सबसे सर्द दिन
Video: पांच डिग्री गिरा दिन का पारा, मौसम का सबसे सर्द दिन
जैसलमेर। साल बीतते-बीतते जैसलमेर जिले में जाड़े ने तेवर सख्त कर लिए हैं। मंगलवार को दिन का तापमान एक दिन पहले सोमवार की तुलना में पांच डिग्री गिर गया। दिनभर सूर्य के नहीं निकलने से एक मिनट भी लोगों को जकडऩ से राहत नहीं मिली। यही कारण रहा कि सडक़ों पर निकलने वाले सैलानियों से लेकर आमजन ने मोटे ऊनी लबादों और गरम कपड़ों में खुद को ढांक रखा था। सडक़ों के किनारे लोग दिन में भी अलाव जलाकर सर्दी से बचाव के जतन करते नजर आए। वहीं चाय-कॉफ, गरम नमकीन और चाट-पकोड़ी के ठेलों तथा दुकानों पर जबर्दस्त ग्राहकी का आलम नजर आया। मंगलवार को अधिकतम तापमान १६.५ तथा न्यूनतम ११ डिग्री रहा वहीं सोमवार को अधिकतम २१.५ व न्यूनतम १०.४ डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बर्फीली हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। पूरे दिन बर्फीली हवाएं चलने से सर्दी का असर बढ़ गया। हाड़ कंपकंपाने वाली सर्दी से हर कोई आहत नजर आया। उधर, सर्द मौसम में ग्रामीण अंचलों में भी जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है। दिन भर चली सर्द हवाओं के कारण लोग गर्म लिबासों में लिपटे नजर आए, वहीं दूसरी ओर जगह-जगह लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव तापते रहे। नव वर्ष का जश्न मनाने जैसलमेर आए पर्यटकों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा। सर्दी का असर बढऩे के साथ ही बाजार में ऊनी कपड़ों व ऊन की मांग बढ़ गई है। उधर, पोकरण व चांधन क्षेत्र में बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे सर्दी का असर बढ़ गया। चांधन व लाठी क्षेत्र में ओलों की चादर जमा हो गई। उधर, पोकरण क्षेत्र के चाचा, छायण व अजासर में बारिश के साथ ओले भी गिरे, वहीं पोकरण कस्बे में बारिश के कारण ठिठुरन बढ़ गई।
सुबह छाया रहा कोहरा
मंगलवार को भी जैसलमेर में देर रात ओस गिरी तथा अलसुबह गलियां व सडक़ें ऐसे गीली नजर आई मानो बूंदाबांदी हुई हो। इसके अलावा गत दिनों की भांति आकाश में कोहरा छाया रहा। सुबह करीब ११ बजे तक धुंध के हालात रहे। सुबह नौ बजे तक तो वाहन चालकों को हैडलाइट्स जलाकर निकलना पड़ा। सुबह-सुबह घूमने निकले सैलानी सिर से पांव तक गरम कपड़ों में दुबके दिखे। वहीं उन्होंने गरम चाट का जमकर लुत्फ उठाया और चाट के ठेलों पर भारी भीड़-भड़क्का रहा। सर्दी का ऐसा असर रहा कि घरों में भी लोग अधिकांश समस रजाइयों में दुबके हुए रहे। इसके बावजूद सर्दी सताती रही।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.