scriptVideo: Eid celebration in jaisalmer, greetings given to each | Video: अकीदत के साथ मनाई ईद, गले मिल एक दूसरे को दी बधाई | Patrika News

Video: अकीदत के साथ मनाई ईद, गले मिल एक दूसरे को दी बधाई

locationजैसलमेरPublished: Jun 29, 2023 07:49:27 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

- ईदगाहों में सामूहिक नमाज हुई अदा
- शहर से लेकर गांवों में छाई ईद की रौनक

Video: अकीदत के साथ मनाई ईद, गले मिल एक दूसरे को दी बधाई
Video: अकीदत के साथ मनाई ईद, गले मिल एक दूसरे को दी बधाई

जैसलमेर. सीमांत जैसलमेर जिले में ईद उल-अजहा का पर्व मुस्लिम समाज ने धूमधाम से मनाया। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की ईदगाहों में हजारों की तादाद में लोगों ने गुरुवार सुबह सामूहिक नमाज अदा की और देश में खुशहाली व भाईचारे की दुआ की। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगा कर ईद की बधाई दी। अन्य समाजों व वर्गों के लोगों ने भी मुस्लिमों को ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। शहर के बेरा रोड स्थित ईदगाह में बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने ईद की नमाज अदा की, वहीं डेडानसर मार्ग स्थित ईदगाह में भी बड़ी संख्या में ईद की नमाज अदा करते हुए अमन व भाईचारे की दुआ मांगी गई। गुरुवार सुबह से ही रंग-बिरंगे परिधान पहने मुस्लिम बुजुर्ग, पुरुष व बच्चे ईदगाहों में पहुंचने शुरू हो गए। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस्लाम के रास्ते पर चलते हुए अमन, दोस्ती व भाईचारे के साथ मुल्क की तरक्की को लेकर दुआ मांगी।नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक--दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी।
मंत्री के गांव जाकर दी बधाई
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद को कुर्बानी के त्योहार ईद की मुबारकबाद देने के लिए बड़ी संख्या में लोग भागू का गांव पहुंचे। अपने पैतृक निवास स्थान पर शाले मोहम्मद ने आगंतुकों का स्वागत किया। लोगों ने उन्हें ईद की बधाई और शुभकामनाएं दी। मंत्री ने सभी का मुंह मीठा करवाया और कहा कि साम्प्रदायिक सद्भाव जैसलमेर जिले की सबसे बड़ी खूबसूरती है। उनके अलावा पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर और पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर को भी लोगों ने ईद की बधाई दी। मंत्री को बधाई देने वालों में नगरपरिषद जैसलमेर के सभापति हरिवल्लभ कल्ला, उपसभापति खींवसिंह राठौड़, भू दान बोर्ड के सदस्य गोविंद भार्गव, पूर्व सभापति अशोक तंवर, पर्यटन व्यवसायी पुष्पेंद्र व्यास, युवा कांग्रेस नेता विकास व्यास, पार्षद लीलाधर दैया, अर्जुन दैया रामगढ़ के अलावा पोकरण व जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के लोग, अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.