scriptVideo: फसल कटाई प्रयोग व खराबे की गिरदावरी को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन | Video: Farmers submit memorandum regarding harvesting experiment and q | Patrika News

Video: फसल कटाई प्रयोग व खराबे की गिरदावरी को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन

locationजैसलमेरPublished: Apr 07, 2021 09:00:50 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

समय पर गिरदावरी करवाने व फसल कटाई प्रयोग करवाने की मांग:-

Video: फसल कटाई प्रयोग व खराबे की गिरदावरी को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन

Video: फसल कटाई प्रयोग व खराबे की गिरदावरी को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन

मोहनगढ किसानों ने फसल कटाई प्रयोग व फसल खराबे के आंकलन के लिए गिरदावरी को लेकर जिला कलेक्टर के नाम उपनिवेषन तहसील में किसानों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान किसान नेता कमल सिंह नरावत, साहबान खां के अलावा अन्य किसान मौजूद रहे। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि उपनिवेषन तहसील मोहनगढ एक में 25 पटवार मण्डल है। उसमें से 12 पटवार मण्डल मूल है तथा 13 पटवार मण्डल अतिरिक्त चार्ज के है। इसी प्रकार उपनिवेषन तहसील मोहनगढ दो में 23 पटवार मण्डल है। जिसमें 10 मूल व 13 अतिरिक्त चार्जके है। पटवारियों की हड़ताल के चलते अभी तक गिरदावरी नहीं हो पाई है। गिरदावरी के साथ साथ बीमे के लिए फसल कटाई प्रयोग भी नहीं किया गया है। रबी 2020-21 में फसल कटाई प्रयोग के लिए सरकार द्वारा जिला स्तर से और न ही तहसील स्तर से पटवार मण्डल का चयन नहीं किया गया है। ऐसे में यदि फसल कटाई प्रयोग नहीं होता है तो तुफान से हुए खराबे का बीमा कंपनी द्वारा क्लेम का आंकलन नहीं हो पाएगा। जिससे किसानों को फसल बीमा क्लेम के रूप में मिलने वाली राषि से वंचित होना पड़ेगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में ऋणि किसानों का बीमा बैंकों द्वारा आवष्यक रूप से किए जाने का प्रावधान है। बीमा कम्पनी द्वारा क्लेम देय होने पर वंचित रहे किसानों को बैकों द्वारा उसी राषि तक बैक स्वयं राषि प्रदान करने का स्पष्ट प्रावधान किया गया है। मोहनगढ के नहरी क्षेत्र में एसबीआई, बैंक आॅफ बड़ोदा, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेषनल बैंक सहित अधिकांष बैंकों में ऋणि किसानों का रबी 2020-21 में किसानों के खातों से जानबूझ कर व लापरवाही पूर्वक गाईड लाईन की जानकारी होने के बावजूद भी प्रीमियम राषि नहीं काटकर फसल बीमा नहीं किया गया। जो किसानों के साथ सरासर धोखा है। किसानों ने उचित कार्यवाही की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो