scriptVideo: Jalsa organized on Idmiladunnabi | Video: ईदमिलादुन्नबी पर जलसा आयोजित | Patrika News

Video: ईदमिलादुन्नबी पर जलसा आयोजित

locationजैसलमेरPublished: Oct 09, 2022 07:50:23 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

ईदमिलादुन्नबी पर जलसा आयोजित

Video: ईदमिलादुन्नबी पर जलसा आयोजित
Video: ईदमिलादुन्नबी पर जलसा आयोजित
पोकरण. हजरत पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलेही वसलम की पैदाइश व इंतकाल का दिवस ईदमिलादुन्नबी रविवार को श्रद्धा व अकीदत के साथ मनाया गया। इस मौके पर मदरसा अहले सुन्नत दारूल उलूम मोइनुल इस्लाम व विभिन्न मस्जिदों में पैगंबर मोहम्मद को याद करते हुए उनके बताए मार्गों पर चलने एवं आम आवाम की खिदमत करने का संकल्प लिया गया। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कस्बे के जोधपुर रोड स्थित मदरसा अहले सुन्नत दारूल उलूम मोइनुल इस्लाम में आयोजित समारोह में मुफ्ती-ए-किल्ला आलमगीर की रहनुमाई में तहसीलदार रणछोड़लाल, पुलिस कस्बा चौकी प्रभारी खेतसिंह सांखला, पार्षद संतोष माली, हाजी नैनूखां, समाजसेवी आरबखां सनावड़ा, भागूखां, भूरेखां, सफीखां आदि ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में मदरसे के सदर मौलाना मोहम्मद हुसैन, हकीम मोहम्मद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। मास्टर शकूर दरश ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन हमीरखां दरश व मौलाना समउनरज्जा ने किया।
मुल्क की तरक्की के लिए करें कार्य
मदरसे में आयोजित जलसे को संबोधित करते हुए मुफ्ती-ए-किल्ला आलमगीर ने संबोधित करते हुए कहा कि सबसे बड़ा मजहब इंसानियत का है। उन्होंने हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए प्रेरणा लेने व उनके बताए इंसानियत के मार्ग पर चलकर आम आवाम, जरुरतमंद की खिदमत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इंसानियत की खिदमत करना ही मोहम्मद साहब व इस्लाम का पैगाम है। उन्होंने अल्पसंख्यक समाज में तालिम की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए बच्चों को दीनी व दुनियाई तालिम दिलाने व मुल्क की तरक्की के लिए कार्य करने का आह्वान किया।
लाठी. हजरत पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिवस व इंतकाल के दिन ईद मिलादुन्नबी क्षेत्र में श्रद्धा व अकीदत के साथ मनाया गया। गांव में स्थित मदरसे से जुलूस का आयोजन किया गया। यह जुलूस गांव के मदरसे से रवाना हुआ तथा मंगलियों, कमियों के मोहल्लों, कब्रिस्तान होते हुए मुख्य बाजार पहुंचा। इस दौरान थानाधिकारी अशोककुमार विश्रोई के निर्देशन में पुलिस बल तैनात रहा। मदरसे के हाफिज कबीरशाह ने बताया कि 2 वर्ष तक कोरोना संक्रमण की महामारी के कारण जुलूस का आयोजन नहीं हो सका। इस वर्ष ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस निकालकर पैगंबर साहब के बताए मार्गों पर चलने का संदेश दिया गया। इस मौके पर मौलवी अमीनखां, मौलवी इब्राहिम, मौलवी रोशनखां, मदरसा कमेटी के सदर अल्लाबच्चायेखां, जमालदीन, समसदीन, सदीकखां सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
फलसूण्ड. गांव में स्थित जामा मस्जिद में ईदमिलादुन्नबी का पर्व मनाया गया। गांव में जुलूस निकालकर मोहम्मद पैगंबर के बताए मार्गों पर चलकर आम आवाम की खिदमत करने का संदेश दिया गया। जुलूस गांव के मुख्य मार्गों व चौराहे से होते हुए कब्रिस्तान पहुंचा। यहां आयोजित जलसे में बच्चों ने तराने पेश किए। इस मौके पर कारी नूर मोहम्मद जैसलमेर, निजामत कारी रईस बांधेवा, मौलाना कारी शकूर, मौलाना मीर मोहम्मद सहित मौलानाओं व वक्ताओं की ओर से तकरीर पेश की गई। इस दौरान आपसी सद्भाव, भाइचारे, अमन, चैन, शांति को लेकर दुआ की गई। इसी प्रकार ईद मिलादुन्नबी के मौके पर आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में भी मदरसों व मस्जिदों में जलसों का आयोजन हुआ।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.