जैसलमेरPublished: Mar 25, 2023 07:46:56 pm
Deepak Vyas
एक एस्कोर्ट वाहन सहित दो वाहन जब्त
दो गिरफ्तार, एक फरार
नोख/जैसलमेर. जैसलमेर जिले के नोख पुलिस थाना ने शुक्रवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है । पुलिस ने शराब परिवहन कर रहे पिकअप वाहन के साथ साथ उसके लिए एस्कोर्ट कर रहे स्कोर्पियो गाड़ी को कई किलोमीटर तक पीछा कर दबोचने में सफलता प्राप्त की है । इस कार्यवाही में 153 कर्टन अवैध शराब के साथ साथ दो वाहन जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है । नोख पुलिस की इस कार्यवाही के बाद शुक्रवार देर शाम पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत भी पुलिस टीम की हौंसला अफजाई के लिए पुलिस थाने पहुंचे और इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस की । पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश में अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को नोख थाने की ओर से थानाधिकारी पवनकुमार, हेडकांस्टेबल खेतदान, ओमप्रकाश, संतोष कुमार, भगाराम, हनुमान राम, देवीलाल की टीम ने 1120 आर डी पर नाकेबंदी शुरू की । इस दौरान बीकमपुर की ओर से एक पिकअप गाड़ी जिसके एस्कोर्ट में एक स्कोर्पियो गाड़ी आ रही थी को रुकने का इशारा किया तो दोनों वाहन चालकों ने गाड़ी रोकने की बजाय तेज गति से वाहनों को चिन्नू की ओर भगा ले गए । जिसपर पुलिस जाब्ते ने पीछाकर नेवा फांटे पर गाड़ी रुकवाकर दो लोगों विजेन्द्र सिंह निवासी खारिया रामसर बाडमेर व रेवंतसिंह निवासी धाणेली खुहडी जिला जैसलमेर को दस्तयाब किया व पिकअप वाहन चालक बरकतखां अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया । पुलिस ने पिकअप वाहन को चेक किया तो पीछे बोडी में रोयल क्लासिक विस्की के 54 कर्टन, वाईट लेस वोडका 70 कर्टन व ग्लोबस स्पीरिट ड्राई जिन 29 कर्टन अंग्रेजी शराब बिना लाईसेंस व परमिट कब्जे में रखना पाई गई । जिसपर पुलिस ने आबकारी एक्ट में कार्यवाही शुरू की है ।