scriptVideo Jaisalmer- स्वतंत्रता दिवस पर इस बार जैसलमेर में होंगे यह खास कार्यक्रम, दिल्ली की तर्ज पर होगी परेड | Video Parade will be on the lines of Delhi on Independence Day | Patrika News

Video Jaisalmer- स्वतंत्रता दिवस पर इस बार जैसलमेर में होंगे यह खास कार्यक्रम, दिल्ली की तर्ज पर होगी परेड

locationजैसलमेरPublished: Aug 13, 2017 09:49:00 pm

Submitted by:

jitendra changani

कलक्टर मीना ने लिया स्वाधीनता दिवस समारोह तैयारियों का जायजा- परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास के अवलोकन में दिए उच्च स्तरीय व्यवस्था के निर्देश

Jaisalmer patrika

जैसलमेर के पूनम स्टेडियम में परेड का निरीक्षण करते कलक्टर-एसपी।

जैसलमेर. राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह के उपलक्ष में मंगलवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के अंतिम पूर्वाभ्यास का जिला कलक्टर कैलाशचंद मीना ने शनिवार को अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने परेड व मार्चपास्ट का निरीक्षण किया और परेड के दौरान दी जाने वाली सलामी की जानकारी ली।
्बीएसएफ की टूकड़ी शामिल
इस बार स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में पहली बार लाईन ऑफिसर हुकमसिंह भाटी अगुवाई में सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ी को भी शामिल किया गया है। अंतिम पूर्वाभ्यास में सीसुबल की टूकड़ी के साथ पुलिस विभाग की टुकड़ी, अरबन होमगाड्र्स, एनसीसी जूनियर, स्काउट एवं गल्र्स गाईड, एसपीसी प्लाटून की टुकडिय़ों ने अन्तिम पूर्वाभ्यास के दौरान मार्चपास्ट प्रस्तुत की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर केएल स्वामी, उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार, सचिव नगर विकास न्यास अशोक कुमार आसेजा, उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, आयुक्त झबरसिंह, जिला शिक्षाधिकारी (माध्यमिक) मनीराम मीणा, प्रारंभिक रामधन चौधरी, खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर, प्राचार्य नवल किशोर गोयल आदि अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर मीना ने स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में आयोजित होने वाली सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन , सांस्कृतिक कार्यक्रमों, डम्बल ,घोष प्रदर्शन, स्काउट बालचरों व गाइड की ओर से प्रस्तुत किए जाने वाले पिरामिड प्रदर्शन के अंतिम पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया और यहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद व्यवस्थाओं में रही कमियों को समय रहतें पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान विद्यालय कीे बालिकाओं की ओर से सांस्कृतिक समूह नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन
स्वाधीनता दिवस समारोह पर सायं शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का राजकीय प्राथमिक विद्यालय गांधी कॉलोनी में चयन किया गया। कार्यक्रमों का चयन अतिरिक्त जिला कलक्टर केएल स्वामी, सचिव युआईटी अशोक कुमार आसेजा , जिला शिक्षाधिकारी माध्यमक मनीराम मीना , प्रारंभिक रामधन चौधरी, ब्लॉक शिक्षाधिकारी उम्मेदसिंह के निर्देशन में किए गए अन्तिम पूर्वाभ्यास के बाद किया गया। तबलावादक एवं लोक कलाकार मोहन खां एवं हार्मोनियम वादक खेमचन्द वैष्णव (राही) के संगीत निर्देशन में सम्पन्न हुए पूर्वाभ्यास के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए चयन किये गये विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ ही अध्यापकगण उपस्थित थे। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजकीय व निजी शिक्षण संस्थाओं के २०० विद्यार्थी देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।
ध्वजारोहण में भागीदारी की अपील
जिला कलक्टर कैलाश चन्द मीना ने स्वाधीनता दिवस पर जिला वासियों को राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास व राष्ट्रीय गरिमा के अनुरूप मनाने और अपने भवनों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों, सरकारी व निजी संस्थानो पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराने की अपील की। कलक्टर मीना ने सभी जिला वासियों से राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर सूर्यास्त से पहले ससम्मान उतार लेने का आग्रह किया। उन्होंने जिले के समस्त जिला अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वाधीनता दिवस समारोंह के अवसर पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो