जैसलमेरPublished: Nov 09, 2023 08:05:25 pm
Deepak Vyas
- अंतिम दिन कलेक्ट्रेट परिसर में रहा उत्सुकता का माहौल, रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के बाहर रही गहमागहमी
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापसी के दिन गुरुवार को सीमांत जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों की चुनावी तस्वीर साफ हो गई है। जैसलमेर और पोकरण दोनों जगहों पर भाजपा व कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होना तय हो गया है। जैसलमेर क्षेत्र में 5 और पोकरण में 3 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया। इस मौके पर दोनों क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालयों के बाहर उत्सुकता का माहौल और गहमागहमी का मंजर देखने को मिला। जैसलमेर में निर्दलीय के रूप में नामांकन भरने वाले बाल भारती महाराज ने गुरुवार को नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। गुरुवार को बाल भारती भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दोपहर 2.50 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे और रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में जाकर नामांकन वापस ले लिया। इसी तरह से बसपा के प्रहलादराम सहित 3 अन्य प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया। अब जैसलमेर में भाजपा के छोटूसिंह भाटी, कांग्रेस के रूपाराम मेघवाल, आरएलपी के रघुवीरसिंह, भीम ट्राइबल पार्टी के बींजाराम, पार्षद सिकंदर खां, पूनमसिंह, मनोहरलाल हींगड़ा, युधिष्ठिर और शाहबाज अली चुनाव मैदान में बचे हैं।