scriptVideo: Pledge taken to ensure maximum voting | Video: अधिकाधिक मतदान करवाने की ली शपथ | Patrika News

Video: अधिकाधिक मतदान करवाने की ली शपथ

locationजैसलमेरPublished: Nov 09, 2023 08:20:31 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

- पत्रिका की मुहिम को सराहा

Video: अधिकाधिक मतदान करवाने की ली शपथ
Video: अधिकाधिक मतदान करवाने की ली शपथ

प्रदेश में आगामी 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने और इस संबंध में जनमत निर्माण के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे जागो जनमत महाअभियान से जैसलमेर नगरपरिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला सहित पार्षद व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जुड़ाव प्रदर्शित किया है। जागो जनमत के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर सभापति कल्ला ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई कि वे आगामी 25 तारीख को मतदान के दिवस अपने वार्ड, गली-मोहल्ले और गांवों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। इस मौके पर नगरपरिषद पार्षद प्रवीण कुमार सुदा, डॉ. गोरधनराम, पारस गर्ग सहित मनीष व्यास, राकेश चंदेल, पुरखाराम लोहार, अनिल कुमार भार्गव, नरेन्द्र राठौड़, मेहताब दान चारण, टाऊराम मेघवाल, लूणे खां, कूम्पसिंह, हुकमाराम आदि मौजूद थे। सभी ने पत्रिका के इस अभियान को लोकतंत्र को सुदृढ़ करने वाला कदम बताया। इस दौरान मौजूद जनाें ने जागो जनमत अभियान चलाने के लिए राजस्थान पत्रिका की सराहना की।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.