scriptVideo: PM Modi visits medical college from Sikar | Video: प्रधानमंत्री मोदी ने सीकर से किया जैसलमेर में मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल शिलान्यास | Patrika News

Video: प्रधानमंत्री मोदी ने सीकर से किया जैसलमेर में मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल शिलान्यास

locationजैसलमेरPublished: Jul 27, 2023 07:24:25 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

- पहले चरण में करीब 151 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज के साथ 345 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा
- 5 जनवरी 2025 तक पूरा करना होगा काम

Video: प्रधानमंत्री मोदी ने सीकर से किया जैसलमेर में मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल शिलान्यास
Video: प्रधानमंत्री मोदी ने सीकर से किया जैसलमेर में मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल शिलान्यास

जैसलमेर. चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकट रूप से पिछड़े जैसलमेर के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के सीकर शहर से वर्चुअल तौर पर अन्य कई विकास कार्यों के साथ जैसलमेर के रामगढ़ मार्ग पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया। पहले चरण में मेडिकल कॉलेज और दूसरे में यहां 345 बेड की क्षमता वाला जिला चिकित्सालय बनाया जाएगा। इस पर करीब 159 करोड़ रुपए का खर्च आएगा और ठेकेदार फर्म को इसके लिए 5 जनवरी 2025 तक का समय दिया गया है। इसके साथ ही आखिरकार जैसलमेर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का सपना साकार होने की दिशा में आगे बढ़ गया है। गौरतलब है कि साल 2019 में केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार की सिफारिश पर जैसलमेर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने की घोषणा की थी। इसके बाद कई कारणों से यह कार्य विलम्बित होता चला गया। राजस्थान पत्रिका ने इस संबंध में गत डेढ़ साल से भी अधिक समय से साकार हो मेडिकल कॉलेज का सपना शीर्षक से अभियान चला कर जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन व संबंधित महकमों को प्रेरित करने का प्रयास किया। आखिरकार कार्य की विधिवत शुरुआत हो गई है। इससे समूचे जैसलमेर जिले के लोगों में खुशी की लहर है। गुरुवार को जैसलमेर के कलाकार कॉलोनी स्थित उत्कर्ष भवन के विशाल हॉल में शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रखा गया। जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रूपाराम धणदे, जिला प्रमुख प्रतापसिंह, नगरपरिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर आशीष गुप्ता और पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान सहित भाजपा-कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे।
मोदी...मोदी के नारों से गूंजा भवन
वर्चुअल कार्यक्रम में जैसे ही सीकर में प्रधानमंत्री पहुंचे, यहां उत्कर्ष भवन में बैठे भाजपाई उत्साह से सराबोर हो गए। उन्होंने प्रधानमंत्री के सम्बोधन और जैसलमेर सहित अन्य जगहों से जुड़े कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास करने के दौरान खड़े होकर मोदी...मोदी...मोदी, भारतमाता की जय, वंदेमातरम, देश का नेता कैसा हो नरेंद्र मोदी जैसा हो...सरीखे नारों से भवन को गूंजा दिया। उस समय यह किसी सरकारी कार्यक्रम की बजाए भाजपा की चुनावी सभा जैसा महसूस हुआ। उन्हें देखकर राज्य सरकार के मंत्री और कांग्रेस के अन्य नेता मंद-मंद मुस्कुराते नजर आए। भाजपा जिला संगठन ने एक दिन पहले से इस कार्यक्रम को लेकर अपने तौर पर प्रचार प्रसार किया था। उसके कार्यकर्ता सुबह से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हुए नजर आए। विशाल भवन में सैकड़ों की तादाद में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों के साथ लगभग समूचा चिकित्सा महकमा, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ आदि भी उपस्थित थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.